नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर का रोल निभा रहे अभिनव मुकुंद ने इन अटकलों को कन्फर्म करते हुए कहा कि रोहित और उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. इसी वजह से हिटमैन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं. हालांकि जब भारतीय कप्तान से उनके पर्थ टेस्ट में खेलने को लेकर रविवार को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मैच में खेलने की पूरी उम्मीद लगाए हैं.
भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत को मिली 25 रन की हार के बाद कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन उम्मीद लगाए हूं.’ अगर रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान जसप्रीत बुमराह श्रृंखला के पहले मैच में टीम की अगुआई करेंगे. जबकि अभिमन्यु ईश्वरन उनके कवर के तौर पर खेल सकते हैं.
24 साल बाद टीम इंडिया का घर में हुआ सफाया, डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसका भारत
1 ओवर में 37 रन… बल्लेबाज ने उथप्पा की गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के, एक दिन में दो बार हारा भारत
भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अहम
भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और भी अहम हो जाएगी क्योंकि दोनों टीमें फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की कोशिश में लगी हैं. भारतीय टीम का पहली बार उसके घर में 3 या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप हुआ है. इससे पहले टीम इंडिया ने 24 साल बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ गंवाई थी.
सीधे क्वालीफाई के लिए 4 जीत और एक ड्रॉ की जरूरत
टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है. टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट जीतने के साथ साथ पांचवें को ड्रॉ कराने होंगे. मतलब साफ है कि एक टेस्ट हार के बाद भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने का सपना टूट सकता है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार पिछली दो सीरीज जीत चुकी है.
Tags: India vs Australia, India vs new zealand, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 16:12 IST