7.4 C
Munich
Thursday, November 7, 2024

'हार की जिम्मेदारी लेता हूं… मेरे करियर का यह सबसे बुरा दौर है'

Must read


नई दिल्ली. रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. उनकी कप्तानी में भारत को पहली बार भारत में किसी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सफाया किया है. इससे पहले ऐसा किसी भी भारतीय कप्तान की कप्तानी में नहीं हुआ था. न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से पराजित कर इतिहास कायम किया. इस हार से रोहित बहुत दुखी हैं. उन्होंने इसे अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया. रोहित ने कहा कि ये हार आसानी से पचने वाली नहीं है. इस हार की मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. रोहित ने कहा कि बल्ले से उन्होंने भी निराश किया जबकि कप्तानी में उनकी रणनीति कारगर साबित नहीं हुई.

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे उसे पहली बार घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर ऑल आउट हो गई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इस तरह का प्रदर्शन मेरे करियर का सबसे बुरा दौर होगा और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.’ उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर इस तरह से टेस्ट सीरीज गंवाने को ‘आसानी से पचाया’ नहीं जा सकता है. बकौल रोहित, ‘सीरीज गंवाने की बात पचाना मुश्किल है. सीरीज हारना, टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता. यह आसानी से पचने वाली बात नहीं है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया. हमने कई गलतियां कीं.’

24 साल बाद टीम इंडिया का घर में हुआ सफाया, डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसका भारत

24 साल बाद टीम इंडिया का घर में हुआ सफाया, डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसका भारत

‘हमने इन परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला’
रोहित ने कहा, ‘पहले दो टेस्ट में हमने पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए. हम एक इकाई के रूप में विफल रहे. जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो आप चाहते हैं कि बोर्ड पर रन बने. यह मेरे दिमाग में था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जब जो चाहते हो ऐसा नहीं होता तो यह अच्छा नहीं लगता.’भारतीय कप्तान ने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने खुद के प्रदर्शन से भी निराश हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ खास योजनाओं के साथ मैदान में उतरता हूं और इस सीरीज में वे योजनाएं सफल नहीं हो पाईं. हमने इन परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.’

‘इकाई के रूप में हम मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे’
भारतीय टीम का हाल में घरेलू मैदानों पर शानदार रिकॉर्ड रहा है. लेकिन इस सीरीज में न्यूजीलैंड के सामने उसकी एक नहीं चली. मेहमान टीम ने परिस्थितियों से अच्छी तरह सामंजस्य बिठाकर खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया. भारत का स्पिनरों को मदद पहुंचाने वाली पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया. अपनी इस शर्मनाक हार के लिए भारतीय टीम ही दोषी है. उसके सामने बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन उसने जल्दबाजी दिखाई और 16 रन के अंदर पांच विकेट गंवाने से उसका स्कोर पांच विकेट पर 29 रन हो गया. रोहित ने कहा, ‘ मैं कप्तान के रूप में और बल्लेबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया. एक इकाई के रूप में हम मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे.’

Tags: India vs new zealand, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article