Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित ने इस दौरान दिग्गज सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली और सौरव गांगुली के क्लब में एंट्री मारी. हिटमैन ने …और पढ़ें
रोहित शर्मा ने वनडे में 11 हजार पूरे कर लिए.
हाइलाइट्स
- रोहित ने बांग्लोदश के खिलाफ 41 रन बनाए
- हिटमैन वनडे में 11000 रन बनाने वाले चौथे बैटर बने
- रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे
नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच महारिकॉर्ड बनाया.उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 11000 वनडे रनों का आंकड़ा छुआ. रोहित इसके साथ दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए. उन्होंने 11868 गेंदों पर पूरे किए. वह सबसे कम गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 11831 गेंदों पर वनडे में अपने ग्यारह हजार रन पूरे किए थे. भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए दुबई गई है.टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर जीत से शुरुआत करना चाहेगी.
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 261 पारियों में 11 हजार के जादूई आंकड़े को छुआ. विराट कोहली के नाम सबसे कम पारियों में इस आंकड़े पर पहुंचने का रिकॉर्ड है.कोहली ने 222 पारियों में यह कारनामा किया था. सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में जबकि रिकी पोंटिंग ने 286 वहीं सौरव गांगुली ने 288 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.
कौन है वो बल्लेबाज… जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में फखर जमां को किया रिप्लेस, जड़ चुका 12 इंटरनेशनल सेंचुरी
रोहित शर्मा 36 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए. रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 452 पारियों में 18426 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली 285 पारियों में 13963 रन के साथ दूसरे वहीं गांगुली 297 पारियों में 11221 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.रोहित इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए.शमी ने इस दौरान वनडे में 200 विकेट भी पूरे किए. शमी सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा.शमी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं.
New Delhi,Delhi
February 20, 2025, 19:39 IST
रोहित के नाम महारिकॉर्ड, ODI में पूरे किए 11000 रन, कोहली के क्लब में एंट्री