11.3 C
Munich
Friday, October 18, 2024

40वें मैच में रोहित छोड़ सकते हैं गेल को पीछे, तीसरे नंबर पर हो जाएगा प्रमोशन

Must read


हाइलाइट्स

रोहित शर्मा एंड कंपनी 17 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से अमेरिका पहुंची है वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा रिकॉर्ड 9वीं बार टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने गए हैं. उन्होंने 2007 से लेकर अभी तक जितने भी टी20 वर्ल्ड कप आयोजित हुए हैं, उन सभी में ‘हिटमैन’ ने हिस्सा लिया है. भारतीय टीम विंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले इस विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत कमजोर आयरलैंड टीम के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने सामने होंगी. इस मैच में रोहित बल्ले से बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से विख्यात रोहित के पास धाकड़ ओपनर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़कर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है. टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप (T2 World Cup) के अपने चारों ग्रुप स्टेज के मुकाबले अमेरिका में खेलेगी. आयरलैंड के खिलाफ 3 रन बनाते ही रोहित क्रिस गेल (Chris Gayle) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 33 मैचों की 31 पारियों में 965 रन बनाए हैं जिसमें 2 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी शामिल है. वहीं रोहित ने 39 मैचों में 127.88 के स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं. रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है. रोहित के बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं.

क्या ओलंपिक में इस्तेमाल होंगे एंटी सेक्स बेड? जानिए हकीकत, लव सिटी में है खेलों का ‘महाकुंभ’

विराट और जयर्धने के नाम 1000 रन
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं जिसमें 14 हाफ सेंचुरी शामिल है. विराट का विश्व कप में बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है. विराट के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने हैं. जयवर्धने ने 31 मैचों में 1016 रन जुटाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ विराट और जयवर्धने ही 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं.

टॉप 5 में शामिल सिर्फ 2 बैटर एक्टिव हैं
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 में शामिल सिर्फ 2 बल्लेबाज ही अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. बाकी तीन ने संन्यास ले लिया है. विराट और रोहित सक्रिय हैं जबकि जयवर्धन, गेल और तिलकरत्ने दिलशान क्रिकेट छोड़ चुके हैं. ऐसे में इस बाद टॉप 5 में नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 806 रन के साथ छठे नंबर पर हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 799 रन के साथ सातवें नंबर पर विराजमान हैं. शाकिब अल हसन के नाम 742 रन दर्ज है.

Tags: Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article