15.5 C
Munich
Monday, July 8, 2024

शर्मा-वर्मा टीम इंडिया के लिए मचा रहे धमाल, कोई जड़ रहा दोहरा शतक, तो कोई वर्ल्ड कप में…

Must read


नई दिल्ली. टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) के फाइनल में पहुंच गई है. इसमें रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. उधर भारतीय महिला टीम भी धमाल मचाने में पीछे नहीं रही. मेंस टीम के लिए रोहित शर्मा तो वूमेंस टीम के लिए शेफाली वर्मा कमाल की बैटिंग कर रही हैं. शेफाली ने हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलने उतरी भारतीय महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने शानदार खेल दिखाया. पहले विकेट के लिए भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी निभाई और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. 197 बॉल पर शेफाली ने 205 रन बनाए. जबकि दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 161 गेंद पर 149 रन की पारी खेली. शेफाली ने टेस्ट में महज 194 बॉल पर 22 चौके और 8 छक्के मारते हुए डबल सेंचुरी जमाई. भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में 605 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका ने 21 ओवर में 56 रन बनाकर 1 विकेट गंवा दिया है.

भारत- साउथ अफ्रीका फाइनल में जाएंगे… 45 दिन पहले क्रिकेटर ने की थी भविष्यवाणी, हो गई सच

वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी और बैटिंग के चलते टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है. अब देखना ये होगा कि फाइनल मुकाबला कौन जीतता है. रोहित ने पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. लेकिन वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

क्या हो पाएगा फाइनल?
बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मैच के दौरान 70 फीसदी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय समय के मुताबिक टी20 विश्व कप फाइनल रात 8 बजे खेला जाना है. अगर मैच रिडर्व डे पर जाता है और अगर उस दिन भी बारिश होती है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

Tags: Indian women cricketer, Rohit sharma, Shefali Verma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article