9.8 C
Munich
Friday, October 18, 2024

25 की उम्र में बदला धर्म… अब टीम को अपनी कप्तानी में बनाया चैंपियन

Must read


नई दिल्ली. रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली शिकागो सीसी टीम ने फाइनल में अटलांटा किंग्स को हराकर अमेरिकी टूर्नामेंट नेशनल क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया. 25 साल की उम्र में धर्म बदलने वाले इस क्रिकेटर ने 10 ओवर फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम की अगुआई की और चैंपिन बन गए. उथप्पा की चैंपियन टीम को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने खिताबी ट्रॉफी थमाई. शिकागो की जीत में उथप्पा का अहम रोल रहा जिन्होंने कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उथप्पा टी20 विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. उन्होंने भारत को 2007 टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

अमेरिकी क्रिकेट टूर्नामेंट नेशनल क्रिकेट लीग (National Cricket League)  के फाइनल में शिकागो सीसी (Chicago CC) ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए. कप्तान और ओपनर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 15 गेंदों पर तेजतर्रार 35 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. लियोनार्डो जूलियन ने 22 गेंदों पर छह छक्कों और पांच चौकों की मदद से 61 रन की धमाकेदार पारी खेली. मिकाइल लुइस ने 17 गेंदों पर 43 रन बनाए. 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अटलांटा किंग्स की टीम 117 रन ही बना सकी. और 43 रन से मुकाबला गंवा बैठी. उसकी ओर से सबसे ज्यादा टॉम ब्रूस ने 21 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली.

Unique Records: 6 गेंद पर 6 चौके… बैटर ने एक ओवर में जुटाए 25 रन, टीम को दिलाई जीत

Unique Records: 1 बॉल पर 17 रन… इस बेरहम ओपनर के नाम है ये महारिकॉर्ड, जिसका टूटना है लगभग नामुमकिन

उथप्पा को सचिन ने थमाई विनिंग ट्रॉफी
शिकागो सीसी की ओर से पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं लियानार्डो जूलियन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फाइनल का लुत्फ उठाने के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अमेरिका पहुंचे हुए थे. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने उथप्पा को चमचमाती ट्रॉफी थमाई.

रॉबिन उथप्पा ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने वनडे में 934 रन बनाए जिसमें 6 हाफ सेंचुरी शामिल है वहीं 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 249 रन दर्ज है. टी20 में उथप्पा ने एक अर्धशतक जड़ा है. वनडे में बेस्ट स्कोर 86 रन रहा वहीं टी20 में 50 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. सितंबर 2022 में उथप्पा ने अपना धर्म बदल लिया था. वह पहले हिंदू लेकिन बाद में उन्होंने ईसाई धर्म को अपना लिया. उपथप्पा आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.

Tags: Robin uthappa, Sachin tendulkar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article