11 C
Munich
Tuesday, November 5, 2024

'ऋषभ पंत महान खिलाड़ी बनेगा अगर…', टेस्ट सीरीज से पहले सौरव गांगुली ने क्यों कहा ऐसा?

Must read


नई दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना ​​है कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की राह पर हैं, लेकिन साथ ही उन्हें छोटे प्रारूपों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है. दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद पंत को रविवार को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और पूरी उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा.

गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैं ऋषभ पंत को भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक मानता हूं. उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी से मैं हैरान नहीं हूं. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलते रहेंगे. अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करता रहा तो टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल हो जाएगा. मेरा मानना है कि उसे छोटे प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. वह प्रतिभाशाली है और मुझे यकीन है कि वह जल्द ही ऐसा करने में सफल रहेगा.’’

‘किसने क्या किया मुझे नहीं पता…’, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर ये क्या बोल गए सुरेश रैना, VIDEO

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम में नहीं है लेकिन वह जल्द ही वापसी करेगा क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. भारत का अटैक अभी बहुत अच्छा है. मैं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार कर रहा हूं. टीम की वहां असली परीक्षा होगी. इसके बाद टीम को जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है और यह दोनों दौरे बेहद महत्वपूर्ण होंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की मौजूदगी तथा शमी की वापसी से तब भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा.’’

गांगुली ने फिर कहा, ‘‘पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं होता इसलिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बधाई. लेकिन भारतीय टीम अलग तरह की है तथा वह स्वदेश हो या विदेश दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन करती है और उसकी बल्लेबाजी इकाई काफी मजबूत है. मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश यहां जीत पाएगा. भारत सीरीज जीतेगा. लेकिन भारत को बांग्लादेश से कड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि वह पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास के साथ यहां आ रहे हैं.

Tags: Rishabh Pant, Sourav Ganguly, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article