10.9 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

ऋषभ पंत की हो सकती हैं भारतीय प्लेइंग 11 से छुट्टी, कौन करेगा विकेटकीपिंग?

Must read



नई दिल्ली.  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच हारने के बाद करो य मारो मुकाबले के लिए भारतीय टीम प्लेइंग 11 में बदलाव करने पर विचार कर रही हैं. ऋषभ पंत का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में टीम प्रबंधन ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को खिलाने पर विचार कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.  

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 के विकल्प इस पूरे दौर में काफ़ी चौकाने वाले रहे हैं. इसकी शुरुआत  पर्थ में देखने को मिला जब रवींद्र जडेजा और रविचन्द्र अश्विन के बदले वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका दिया गया. पर्थ में पदार्पण करने वाले हर्षित राणा को एडिलेड में भी मौका दिया गया लेकिन अगले मैच से उन्हें  ड्रॉप कर दिया गया. इस हिसाब से देखा जा सकता है की किसी की प्लेइंग 11 में जगह सुरक्षित नहीं है.

टी20 में बने 429 रन… 6 गेंद पर चाहिए थे 22 रन, गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी के जबड़े से छीन ली जीत

रोहित शर्मा का सिडनी टेस्ट को लेकर सस्पेंस खत्म! कौन करेगा रिप्लेस? जिसने किया आगाज वहीं करेगा सीरीज में कप्तानी का अंत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे  मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी जगह खतरे में हैं. उन्होंने इस सीरीज 4 मैचों की 7 पारियों में मात्र 154 रन बनाए हैं. बॉक्सिंग डे में बोलैंड की गेंद पर स्कूप करने की कोशिश में आउट होने पर उनकी काफ़ी आलोचना हुई थी. सुनील  गावस्कर ने तो उन्हें ‘स्टूपिड’ तक कह दिया था . दूसरे पारी में भी जब टीम को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी उस वक्त वो पार्ट टाइमर ट्रेविस हेड को छक्का मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए जिसके बाद टीम की बल्लेबाजीबिखर गई.

पिछली बार की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पंत इस साल काफ़ी फीके लगे हैं. ऐसे में अब टीम प्रबंधन को जुरेल पर विचार कर रही हैं, जिन्होंने दौरे की शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की थी.  23 वर्षीय जुरेल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 80 और 68 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद उन्हें पर्थ टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. लेकिन पर्थ के बाद से उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Dhruv Jurel, India vs Australia, Rishabh Pant



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article