18.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

ऋषभ पंत ने दिल्ली से क्या मंगवाया, शुभमन गिल-सुदर्शन के जोड़ का तोड़ जानिए

Must read


नई दिल्ली. अब तो ना दूसरी टीम का खेल खराब कर पाएंगे और ना ही प्लेआफ के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे तो फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्या करेंगे ये अपने आप में बड़ा सवाल है . वैसे फैंस का जवाब तो यहीं है कि ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आएं तो कम से कम टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी दूर हो जाएगी. पंत भी फॉर्म हासिल करने को बेकरार है और इसीलिए उन्होंने दिल्ली से एक बड़ा पार्सल अहमदाबाद मंगवाया है.

पिछली बार प्ले आफ खेलने वाली  गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बृहस्पतिवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय को कायम रखते हुए शीर्ष दो में जगह पक्की करने का होगा .अब तक 12 मैचों में 18 अंक ले चुकी टाइटंस प्लेआफ में जगह बना चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के 17 अंक हैं और शीर्ष दो के लिये मुकाबला रोचक है.

पंत ने पार्सल से क्या मंगवाया ?

सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद लखनऊ की प्लेआफ की रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई . ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव और चोटों से जूझती रही.बल्लेबाजी में टीम विदेशी खिलाड़ियों मिचेल मार्श, एडेन माक्ररम और निकोलस पूरन पर निर्भर करती आई है .  प्रमुख गेंदबाजों की चोटों ने उसका काम और मुश्किल कर दिया.बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरे सत्र से बाहर रहे जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव भी नहीं खेल पाये. आवेश खान और आकाश दीप फिटनेस समस्या से जूझते रहे. गुजरात के खिलाफ  लखनऊ को अपने सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर दिग्वेश राठी के बिना उतरना होगा जो 14 विकेट ले चुके हैं । पिछले मैच में अभिषेक शर्मा से भिड़ने के कारण वह एक मैच का निलंबन झेल रहे हैं .

शुभमन-सुदर्शन का जोड़ का कोई तोड़ नहीं 

गुजरात ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.  उसके शीर्षक्रम के तीनों बल्लेबाज आरेंज कैपधारी भी साइ सुदर्शन (617 रन), कप्तान शुभमन गिल (601) और जोस बटलर (500) शानदार फॉर्म में है और अधिकांश मैचों में टीम की जीत के सूत्रधार रहे हैं . तीनों मिलकर 16 अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं . उनके इस प्रदर्शन के चलते मध्यक्रम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी है.गुजरात के गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया है . भारत के प्रसिद्ध कृष्णा सर्वाधिक 21 विकेट ले चुके हैं जबकि मोहम्मद सिराज और बी साइ किशोर को 15 . 15 विकेट मिले हैं . दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के बाद निलंबन पूरा करके वापिस आ चुके हैं .

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन जानिए 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर,   बी साई सुदर्शन,  शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा,  राहुल तेवतिया और राशिद खान.

लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई,  शाहबाज अहमद



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article