नई दिल्ली. टीम इंडिया के एक्स फैक्टर ऋषभ पंत ने आखिरकार अपने ही अंदाज में वो काम कर दिखाया जिसकी सबको उम्मीद रहती है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपनी जिन अतरंगी शॉट्स को खेलने की वजह से आलोचना का इस बल्लेबाज को शिकार होना पड़ा, उनको ही खेलकर मैच का रुख बदल दिया. सिडनी टेस्ट में जब भारत मुश्किल में दिख रहा था, ऋषभ पंत ने आकर ऐसी तूफानी पारी खेली जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. टेस्ट मैच में टी20 जैसी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तेज तर्रार फिफ्टी बना दी.
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच को अगर जीतने के हालात में पहुंची तो इसका श्रेय यकीनन ऋषभ पंत की तूफानी फिफ्टी को दिया जाएगा. उन्होंने मैच के दूसरे दिन आकर एक ऐसी पारी खेल डाली जिसने टीम इंडिया के ऊपर से दबाव हटाकर इसे मेजबान टीम पर डाल दिया. पंत ने महज 33 बॉल पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. पैट कमिंस ने उनको विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया.
FIFTY IN JUST 29 BALLS – THE SECOND FASTEST BY AN INDIAN IN TESTS! @RishabhPant17 played a game-changing innings at the SCG! #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/yGaTGAlDxv
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025