Last Updated:
Rishabh Pant century Special celebration ऋषभ पंत ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 61 गेंदों में 118 रन की नाबाद पारी खेली टीम को 227 रन के स्कोर तक पहुंचाया. शतक के बाद सर्कस वाला करतब दिखाकर फैंस को खुश कर दिया.
ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ ठोका तूफानी शतक
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में तमाम फैंस लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत से जिस धमाके की उम्मीद कर रहे थे वो आखिरी लीग मैच में देखने को मिला. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ धुंआधार पारी खेल कप्तान ने अपने टीम मालिक संजीव गोयनका को खुश कर दिया. पूरा टूर्नामेंट में फ्लॉप रहने के बाद आखिरकार उनका बल्ला चमका. अपने आईपीएल करियर का दूसरा और सबसे तेज शतक जमा दिया. सेंचुरी ठोकने के बाद जो उन्होंने सर्कस वाला करतब दिखाया उसने हर किसी का मन मोह लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम को पहला झटका महज 25 रन के स्कोर पर लगा गया. यहां कप्तान ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी उठाई और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने आते ही वो अंदाज दिखाया जिसे इस पूरे सीजन में फैंस ने मिस किया था. दे दना दन शॉट्स लगाते गए और पलक झपकते ही फिफ्टी पूरी कर ली. ऋषभ पंत यहीं नहीं रुके और सेंचुरी जमाते हुए टीम के लिए नाबाद 118 रन की पारी खेल स्कोर 3 विकेट पर 227 रन तक पहुंचाया.
When he hits, they stay as hit 😍
A 𝗣𝗮𝗻𝘁𝗮𝘀𝘁𝗶𝗰 𝘄𝗮𝘆 𝘁𝗼 𝗴𝗲𝘁 𝘁𝗼 𝗮 💯
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RishabhPant17 pic.twitter.com/Hka9HBgpFy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025