-0.5 C
Munich
Saturday, January 18, 2025

'वह हर मैच में शतक ठोक सकता है, 200 गेंद खेलेगा तो…' अश्विन ने किसके लिए कहा ऐसा?

Must read



Last Updated:

रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि पंत हर मैच में शतक लगा सकते हैं. अश्विन ने कहा है कि पंत को अभी तक अपनी क्षमता का एहसाल नहीं हुआ है.

नई दिल्ली. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) का मानना है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh pant) अपने आक्रामक और डिफेंसिव गेम के बीच संतुलन बनाने में सफल रहते हैं तो वह हर मैच में शतक बना सकते हैं. अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की पंत की क्षमता की तारीफ करते हुए अश्विन ने कहा है कि पंत को अभी तक अपनी क्षमता का एहसाल नहीं हुआ है.

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘‘ऋषभ पंत को अभी तक भी अपनी क्षमता का एहसास नहीं हुआ है. उसके पास सभी तरह के शॉट हैं – रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप, सब कुछ – लेकिन समस्या यह है कि ये सभी शॉट बहुत जोखिम वाले हैं. अगर वह अपने डिफेंसिव गेम पर भी ध्यान दे और 200 गेंद का सामना करें तो वह हर मैच में बड़ा स्कोर बना सकता है.’’

कैच लेने जा रहा था गेंदबाज, बैटर ने मारी टक्कर, लेकिन वह नहीं हुआ आउट, दूसरे को लौटना पड़ा पवेलियन, क्या है नियम, वीडियो

हाल ही में संन्यास लेने वाले अश्विन ने कहा, ‘‘सबसे बड़ा मसला संतुलन बनाने का है. अगर वह ऐसा करने में सफल रहता है तो वह फिर हर मैच में शतक बना सकता है. पंत ने सिडनी टेस्ट में शानदार दो पारियां खेली. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए जिसकी कोई चर्चा नहीं हुई. यह सही नहीं है.’’ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 98 गेंदों में 40 रन और उसके बाद दूसरी पारी में 33 गेंदों में 61 रन बनाए.

अश्विन ने कहा,‘‘हमें इस पर गौर करना चाहिए कि ऋषभ पंत शायद ही कभी डिफेंसिव बल्लेबाजी करते हुए आउट हुए हो. उनके पास बेहतर तकनीक है. मैंने उसे नेट्स में काफी गेंदबाजी की है, वह आउट नहीं हुआ. गेंद उसके बल्ले के किनारे नहीं लगती ना ही वह एलबीडब्ल्यू होता है.”



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article