13.4 C
Munich
Monday, September 23, 2024

चेन्नई में 3 भारतीय ने जमाया शतक, कैसे हुआ प्लेयर ऑफ द मैच का फैसला

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जीत से शुरुआत की. चेन्नई में खेले गए पहले मैच को टीम इंडिया ने चार दिन में मैच खत्म कर दिया. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए और फिर बांग्लादेश को 149 रन पर ऑलआउट कर दिया. दूसरी पारी में 4 विकेट पर 287 रन बनाकर पारी घोषित की और बांग्लादेश के सामने 515 रन का लक्ष्य रखा. चौथे दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मेहमान टीम को 234 रन पर समेट 280 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की. इस मैच में तीन भारतीय ने शतक जमाया लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाने वाले आर अश्विन ले उड़े.

भारत की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह की दावेदारी और भी मजबूत हो गई है. पहले से टॉप पर चल रही टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले मैच में हराकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. चेन्नई टेस्ट में भारत ने दमदार खेल दिखाते हुए मुश्किल में घिरने के बाद वापसी करते हुए जीत का परचम लहराया. इस मैच में भारत की तरफ से पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो शतक देखने को मिले.

भारत के तीन शतकवीर, कौन बना मैच का हीरो
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से आर अश्विन, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतक जमाया. इन तीनों की पारी टीम के जीत में अहम रही लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ आर अश्विन की हुई. भारत ने पहली पारी में 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद उन्होंने शतक जमाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत बांग्लादेश के खिलाफ 515 रन का विशाल लक्ष्य रख पाया. टीम इंडिया के लिए तीनों ही शतक अहम रहे लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का फैसला आर अश्विन के दूसरी पारी में लिए 6 विकेट ने आसान कर दिया.

FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 17:17 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article