31.4 C
Munich
Thursday, July 3, 2025

13 महीने पहले रिंकू सिंह ने शीशा तोड़ा … एक साल बाद भी नहीं हो सकी मरम्मत

Must read



Last Updated:

रिंकू सिंह ने 13 महीने पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर एक ऐसा छक्का जड़ा था कि मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया था. एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं हो सका. वो शीशा अब भी वैसे ही…और पढ़ें

नई दिल्ली. रिंकू सिंह ने बेहद कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. टी20 क्रिकेट के विध्वंसक बल्लेबाज रिंकू सिंह टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला. टी20 में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से जल्द ही टीम की अहम कड़ी बन गए. उनके एक छक्के से साउिथ अफ्रीका के सेंट जॉर्ज पार्क स्थित मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया था. इस घटना को 13 महीने बीत चुके हैं लेकिन आज तक वह शीशा वैसे ही टूटा पड़ा है. उसकी अभी तक मरम्मत नहीं हुई है. टीम इंडिया दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका में मेजबानों के साथ टी20 सीरीज खेल रही थी.

बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने हालांकि बाद में इसके लिए माफी भी मांगी थी. सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम का यह शीशा अभी तक बजट की कमी की वजह से ठीक नहीं हो पाया है. पिछले साल अगस्त में तूफान के चलते स्टेडियम के एक सटैंड की छत उड़ गई थी. स्टेडियम की देखरेख करने वाले ऑफिसर ने बताया कि पैसे की कमी की वजह से इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है. हालांकि जैसे जैसे उनके पास पैसा आ रहा है वो स्टेडियम में मरम्मत का काम करवा रहे हैं.हाल में स्टेडियम के छत की मरम्मत की गई थी.

5 दिन में 2 संन्यास… भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले दो तेज गेंदबाजों ने कहा अलविदा, 21 की उम्र में 150 KMH की स्पीड से फेंकी गेंद

सेफ्टी ग्लास का किया गया है प्रयोग
स्टेडियम के रखरखाव करने वाले ऑफिसर ने बताया कि यहां जो शीशा लगाया गया है वो बुलेटप्रूफ नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सेफ्टी ग्लास है. गेंद लगते ही यह ग्लास टूट जाते हैं. इन ग्लास की कीमत बहुत ज्यादा होती है. अधिकारी का कहना है कि हमारे पास इतना बजट नहीं है कि हम इसे रिपेयर करा सकें.

मार्करम की गेंद पर रिंकू सिंह ने जड़ा था सिक्स
रिंकू सिंह ने एडेन मार्करम की गेंद पर यह दमदार छक्का जड़ा था. गेंद मीडिया बॉक्स के शीशे पर जाकर गिरी थी. गेंद लगते ही कांच टूट गया. तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी. सीरीज का पहला टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया जबकि दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता वहीं तीसरा और आखिरी टी20 भारत ने 106 रन से अपने नाम किया. दूसरे टी20 में रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article