नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए तैयार है. टीम इंडिया को एक बार फिर से खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है. साल 2007 के बाद से भारत ने यह खिताब नहीं जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम यह कमाल कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के पूर्व ओपनर को तकनीकी तौर पर सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया. उन्होने कहा कि वो उनकी टीम के बनाए हर प्लेन को ध्वस्त कर देते थे.
टी20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को तमाम टीम के लिए खतरा बताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से जब भारतीय टीम के बल्लेबाजों को लेकर बात की गई तो उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे उपर रखा. पोंटिंग संजना गणेशन से बात करते हुए बोले- “उनकी तकनीक उतनी शानदार थी जैसा मैंने अपने पूरे करियर में किसी और का शायद ही देखा. हमने चाहे भारत में हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में जो भी योजना उनके लिए बनाई वो सबके खिलाफ हमेशा बेहतर नजर आए.”
आगे उन्होंने कहा, “आज के बल्लेबाजों में कौन उनके जैसा है इस पर पोंटिंग ने कहा, देखिए सचिन तेंदुलकर ने जब क्रिकेट खेला वो परिस्थिति आज के मुकाबले बहुत ही ज्यादा मुश्किल थी. अब वनडे क्रिकेट के नियम काफी बदल चुके हैं. घेरे के बाहर अब पहले से कम खिलाड़ी होते हैं. दो नई बॉल से खेल होता है. इसने पहले की तुलना में खेल को बहुत ज्यादा आसान कर दिया है. अब बल्ले पहले से ज्यादा अच्छे हैं और दो नई बॉल की वजह से रन बनाने में दिक्कत नहीं आती.”
Ricky Ponting on Sachin Tendulkar and comparisons with Virat Kohli:
“Sachin is technically the best batsman I’ve ever seen; combated every plan we made against him in India and in Australia”
.“Who’s better, I believe ….” pic.twitter.com/iF77VYpUf0
— Rohit Raina (@RohittRaina) May 31, 2024