6.2 C
Munich
Wednesday, February 26, 2025

वो ऐसा गेंदबाज है जिसे…पोंटिंग ने भारतीय बॉलर की तारीफ में कही बड़ी बात

Must read


Last Updated:

मोहम्मद शमी ने करियर के पहले चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रिकॉर्ड बॉलिंग की. उन्होंने पहले ही मैच में बांगलादेश के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. शमी ने दुबई में इस दौरान 200 वनडे विकेट पूरे किए.14 महीने बाद शमी …और पढ़ें

रिकी पोंटिंग ने भारतीय बॉलर की जमकर तारीफ की.

नई दिल्ली. मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की. शमी के इस शानदार प्रदर्शन के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग मुरीद हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने शमी की तारीफ में कहा है कि यह ऐसा गेंदबाज है जिसे हर कोई अपनी टीम में चाहता है.शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे. पोंटिंग ने कहा कि उनका पांच विकेट झटकना इस बात का सबूत है कि चोट से लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अब यह तेज गेंदबाज खुद ‘सर्वश्रेष्ठ संस्करण’ है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईसीसी टूर्नामेंट में वापसी करते हुए 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जिससे भारत ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश को 228 रन पर समेट दिया. वह भारत की छह विकेट की जीत के दौरान सबसे कम पारियों में 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय और दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बने. पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, ‘उनके लिए वापसी करना और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पांच विकेट लेना शानदार है. वह ऐसा ही खिलाड़ी है जिन्हें आप अपनी टीम में चाहते हैं जो आपके लिए कुछ भी कर सकता है. शमी हमेशा मुझे ऐसा ही खिलाड़ी लगता है.’

10 साल बाद सचिन-युवराज खेलेंगे एक साथ… कब-कहां और किस टीम के खिलाफ उतरेंगे, यहां लाइव देखने के लिए हो जाइए तैयार

14 महीने तक क्रिकेट से बाहर थे शमी
शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के दौरान टखने की चोट के कारण 14 महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो गए थे. चोट के लिए सर्जरी की आवश्यकता थी और उनके बाएं घुटने में सूजन के कारण उनकी उबरने की प्रक्रिया में और देरी हुई जिससे वह एक साल से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय खेल से बाहर रहे. पोंटिंग ने कहा, ‘यह उनके लिए आसान नहीं रहा है. वह साल दर साल बेहतर होता जा रहा है और शायद, वह अभी खुद का सबसे अच्छा संस्करण है. इसलिए वह ऐसा ही है जिसे आप अपने आस-पास चाहते हैं, खासकर बड़े टूर्नामेंटों में.’

शमी ने 5126 गेंदों पर विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया
शमी ने तीन वनडे विश्व कप में 55 विकेट लिए हैं और वह वनडे क्रिकेट में 200 विकेट तक पहुंचने वाले आठवें भारतीय बन गए हैं. शमी वनडे इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शमी ने 5126 गेंदों पर 200 विकेट हासिल किए. स्टार्क ने 5240 गेंदों में विकेटों की डबल सेंचुरी पूरी की थी.

homecricket

वो ऐसा गेंदबाज है जिसे…पोंटिंग ने भारतीय बॉलर की तारीफ में कही बड़ी बात



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article