-3 C
Munich
Wednesday, January 1, 2025

पोंटिंग ने गिनाई शुभमन गिल की खामियां, दे डाली मुफ्त की सलाह

Must read



मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. ऐसे में हर तरफ से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के टॉप आर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव कर लिए हैं जिससे विदेश दौरों पर रन नहीं बन पा रहे लेकिन उन्हें आत्मविश्वास पैदा करना होगा. सीरीज शुरू होने से पहले पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया था जिस पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने उनको ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी थी.

शुभमन गिल अंगूठे की चोट के कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. एडीलेड में दूसरे टेस्ट में वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके. ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट में वह पहली पारी में जल्दी आउट हो गए लेकिन बाद में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जमाकर मैच ड्रॉ कराया. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ मुझे उसे खेलते देखना पसंद है. जब आप उसे अच्छी बल्लेबाजी करते देखें तो उसका कोई सानी नहीं है, लेकिन विदेश में उसका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है.’’

पोंटिंग ने कहा कि एडीलेड में दूसरे टेस्ट में उन्होंने गिल की तकनीक में काफी बदलाव देखे जिससे उनसे रन नहीं बन पा रहे. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने एडीलेड में उसे बल्लेबाजी करते देखा और लगा कि उसने काफी बदलाव कर लिया है. स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी कर रहा था और उसे आफ स्टम्प पर पड़ती गेंद पर फ्रंट पैड आगे कर दिया. बोलैंड ने सीधी गेंद पर उसे बोल्ड कर दिया.’’

पोंटिंग ने कहा कि आमूलचूल बदलाव करने की बजाय गिल को अपने आप पर भरोसा करके बल्लेबाजी में सुधार करना चाहिए था. उन्होंने कहा ,‘‘ उसे अपनी रक्षात्मक तकनीक पर थोड़ा और काम करना होगा ताकि ऑस्ट्रेलिया में रन बना सके. उसने अपने देश में या दुनिया में हर जगह आक्रामक खेलकर रन बनाये हैं जब वह आउट होने के बारे में नहीं बल्कि रन बनाने के बारे में ही सोचता आया है. उसे उसी मानसिकता के साथ यहां उतरना होगा.’’

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ricky ponting, Shubman gill



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article