4.2 C
Munich
Friday, November 15, 2024

टेस्ट सीरीज से पहले छिड़ी जुबानी जंग, पोंटिंग का पहले कोहली अब गंभीर पर वार

Must read


मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कटाक्ष का जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पलटवार किया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि भारत के मुख्य कोच जल्दी चिढ़ जाते हैं. उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि विराट कोहली पर उनकी टिप्पणियों को इस स्टार बल्लेबाज पर निशाना साधने के रूप में नहीं देखना चाहिए. वह खुद भी लंबे समय से खराब फॉर्म को लेकर चिंतित होंगे.

पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कोहली का खराब फॉर्म चिंता का विषय होगा. किसी भी अन्य खिलाड़ी को 5 साल में सिर्फ दो शतक के साथ टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने कोहली की वापसी करने की क्षमता की भी सराहना की थी. गंभीर से जब पोंटिंग की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

गंभीर की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग ने ‘7न्यूज’ से कहा, ‘‘मैं प्रतिक्रिया पढ़कर हैरान था लेकिन कोच गौतम गंभीर को जानता हूं… वह काफी जल्दी चिढ़ जाते हैं इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने पलटवार किया. मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं है. हमारा एक-दूसरे के खिलाफ काफी इतिहास है. मैंने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में कोचिंग दी है और वह काफी चुलबुले स्वभाव के हैं.’’

अपने समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक पोंटिंग ने समझाया कि उनका क्या मतलब था और उन्हें लगा कि बातों को संदर्भ से बाहर ले जाया गया. उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी भी तरह से उन (कोहली पर) पर कटाक्ष नहीं था. मैंने असल में इसके बाद कहा था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह यहां वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे… अगर आप विराट से पूछेंगे तो मुझे यकीन है कि वह थोड़ा चिंतित होंगे कि वह पिछले दौरों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं.’’

Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, Ricky ponting, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article