-0.4 C
Munich
Friday, November 22, 2024

यूपी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

Must read


यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आया


नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. तमाम अभ्‍यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं. 60244 पदों के लिए तकरीबन लाखों अभ्यर्थियों ने इस बार परीक्षा दी थी. लिखित परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. अभ्यर्थियों का ये इंतजार आज रिजल्ट आने के साथ ही खत्म हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

कहां चेक करे रिजल्ट

परिणाम uppbpb.gov.in पर जाकर क्लिक कर देख सकते हैं. लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित बताया जा रहा है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख पंजीकृत थे जिसमें से लगभग 32 लाख ने एग्जाम दिया. यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को कराया गया था.

पेपर लीक के बाद दोबारा हुई परीक्षा

पुलिस के लिए आरक्षी (सिपाही) राज्यभर के 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गयी थी. दो शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में पहले दिन करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. ये सभी अभ्यर्थी कड़ी सुरक्षा और कई चरणों की जांच के बाद परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए थे. इस साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित भर्ती परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद परीक्षा फिर से आयोजित कई गई थी.




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article