7.5 C
Munich
Monday, March 31, 2025

12 साल में हीरोइन बनी रेखा की सौतेली मां, देवी की तरह पूजते थे लोग, 4 बच्चों के बाप से की शादी, बेवफा पति ने लगाई शराब की लत

Must read


रेखा की सौतेली मां थी बड़ी स्टार


नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की वो एक्ट्रेस जो अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर थी. यह एक्ट्रेस बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रेखा की सौतेली मां थी. दरअसल, बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस महानति सावित्री की, जिन्होंने रेखा के पिता जेमिनी गणेशन से शादी रचाई थी. जेमिनी पहले से ही शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे. सावित्री को साउथ सिनेमा की पहली सुपरस्टार महिला भी माना जाता था. गौरतलब है कि सावित्री उस दौर में भी 100 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन थी, लेकिन उन्हें पति ने ही बर्बाद कर दिया.

सावित्री को था यह शौक

रिपोर्ट्स की मानें तो सावित्री को गोल्ड जूलरी पहनने का बड़ा शौक था और एक्ट्रेस के घर में हर दम एक सुनार रहता था. सावित्री एक गरीब परिवार में पैदा हुई थीं और उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर अर्श तक का सफर तय किया था, लेकिन सावित्री ने अपने सफल करियर के बीच शादी रचा ली, जो उन पर भारी पड़ गया.  सावित्री ने रेखा के पिता से गुपचुप शादी रचाई थी और इस शादी से सावित्री को दो बेटियां भी हुईं.  सावित्री की जेमिनी से मुलाकात जेमिनी फिल्म स्टूडियो में हुई थी. यहां सावित्री फिल्म के लिए ऑडिशन देने पहुंची थीं. इस दौरान सावित्री जेमिनी को दिल दे बैठीं. सावित्री शादीशुदा हैं, यह बात तब पता चली, जब उन्होंने एक फिल्म साइन करने के दौरान गणेशन सरनेम लगाया.

कैसे बर्बाद हुई लाइफ?

महानति सावित्री की फिल्म माया बाजार (1958) ने उन्हें पहचान दिलाई थी. इस फिल्म के बाद लोग उन्हें पूजने भी लगे थे, लेकिन जेमिनी को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने अपनी ही पत्नी का करियर बर्बाद करने की ठान ली थी. जेमिनी ने पत्नी सावित्री को शराब की लत लगा दी थी. सावित्री धीरे-धीरे नशे में चूर होने लगीं और उनका करियर बर्बाद हो गया. एक्ट्रेस कई सालों तक टैक्स भी नहीं भर सकीं और सरकार ने उनकी सारी संपत्ति जब्त कर ली. वहीं, 1980 में वह कोमा में गई और कोमा में जाने के 19 महीनों बाद ही दम तोड़ दिया.

 






Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article