14.8 C
Munich
Sunday, October 20, 2024

घर में कैसे बनाएं प्रोटीन केक? हेल्दी है रेसिपी, नहीं बढेगा वजन और कोलेस्ट्रॉल

Must read


How To Make Healthy Cake From Protein Powder: अगर आपको केक खाने की क्रेविंग होती है और आप वजन बढ़ने के वजह से इसे नहीं खाते हैं तो आज हम आपको एकदम हेल्दी केक बनाने की रेसिपी शेयर करेंगे. इस केक से आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की भी समस्या नहीं होगी. इस केक का मेन इंग्रीडिएंट प्रोटीन पाउडर है. आप प्रोटीन पाउडर से ऐसा केक बना सकते हैं जो आपके हार्ट, शुगर और मेंटल हेल्थ की केयर करेगा. अब आइए जानते हैं कि कैसे बनाना है…

प्रोटीन केक बनाने के लिए आपको सामग्री में
1 कप प्रोटीन पाउडर
1 कप आटा
1/2 कप चीनी
1/2 कप दूध
1/4 कप तेल
2 अंडे
1 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
1/2 चम्मच नमक
कोई भी फल (यह ऑप्शनल है)

यह भी पढ़ें: 200 से ऊपर रहता है शुगर लेवल? इन 5 फूलों में से कोई भी 1 जरूर चबाएं, हमेशा रहेगा कंट्रोल

यह भी पढ़ें: किचन की गंदी टाइल्स साफ करने के लिए फॉलो करें ये 2 टिप्स, दिवाली की सफाई में आएंगे काम

अब कैसे बनाएं प्रोटीन केक
– सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें और केक का बेस तैयार करें.
– अब इसमें प्रोटीन पाउडर, आटा, चीनी, और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं.
– अब दूसरे बाउल में दूध, तेल, अंडे, और वैनिला एक्सट्रेक्ट मिलाएं.
– ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें.
– दोनों बाउल के बैटर को अब मिला लें और इसमें अपना पसंदीदा फल डाल दें.
– केक के बैटर को पैन में डाल दें.
– अब इसे 25-30 मिनट तक बेक करें.
– केक को ठंडा होने दें और इसे खाने के लिए सर्व करें.
– केक को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए नट्स या चॉकलेट चिप्स को भी डाल सकते हैं.

प्रोटीन पाउडर के फायदे
प्रोटीन पाउडर के फायदे के बारे में बात करें तो यह आपके मांसपेशियों की ग्रोथ में मदद करता है. यह त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है. इसके अलावा यह आपके वेट लॉस में हेल्प करता है. पाचन, शुगर, हार्ट और प्रेगनेंसी के लिए भी काफी फायदेमंद है.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article