हम सभी ने कभी ना कभी बन-मक्खन जरूर खाया होगा और खासकर चाय के साथ. इसी बन-मक्खन के साथ महाराजगंज जिले के एक दुकानदार ने नया प्रयोग किया है. ये दो ब्रेड के बीच स्वादिष्ट खोवा भरते हैं और इसे पैक कर मक्खन के साथ बनाते हैं. इसका स्वाद इतना निराला है कि इसे खाने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.
Source link