25.9 C
Munich
Friday, July 18, 2025

बेंगलुरु भगदड़ पर बड़ा एक्शन, कर्नाटक सरकार मामले की जांच सीआईडी को सौंपेगी

Must read


Last Updated:

आईपीएल 2025 जीतने वाली RCB की विक्ट्री परेड में भगदड़ से 11 की मौत, 45 घायल. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने रिपोर्ट मांगी, RCB ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की.

विक्ट्री परेड भगदड़ में RCB, इवेंट ऑर्गनाइजर्स और KCA के खिलाफ FIR दर्ज

हाइलाइट्स

  • RCB की विक्ट्री परेड में भगदड़ से 11 की मौत, 45 घायल
  • RCB, इवेंट ऑर्गनाइजर्स और KCA के खिलाफ FIR दर्ज
  • RCB ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का विक्ट्री परेड का जश्न कई फैंस के लिए जानलेवा निकला. 3 जून को ट्रॉफी जीतने के बाद टीम के सारे खिलाड़ी बेंगलुरू पहुंचे थे और फैंस को विक्ट्री परेज में शामिल होना था जहां भगदड़ की वजह से 11 लोगों की जान चली गई और 45 से लोग बुरी तरह से घायल हो गए. कर्नाटक सरकार ने इस गंभीर घटना की जांच अब CID को सौंपने का फैसला लिया है. इसको लेकर विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जा रहा है.

टीम की गुरुवार को क्यूब्बन पार्क पुलिस स्टेशन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) प्रशासनिक समिति और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई घातक भगदड़ के संबंध में दर्ज की गई है. इस मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को दिए जाने पर विचार हो रहा है.

एएनआई समाचार एजेंसी द्वारा रिपोर्ट की गई एफआईआर के अनुसार, आरोपियों पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एफआईआर में संबंधित कानूनी प्रावधानों की धारा 105, 125(1)(2), 132, 121/1, 190 और 3(5) का उल्लेख किया गया है. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को भगदड़ के कारणों और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों का विवरण देने वाली स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

ये तस्वीर कितनी ह्रदय विदारक है. इस फोटो के भीतर के डर और मायूसी को महसूस कीजिए. ईश्वर न करें कि आज के बाद किसी अपने की तलाश के लिए किसी को भीड़ में उसकी चप्पल तलाशनी पड़े.
इस त्रासदी के बाद आरसीबी ने गुरुवार को 11 मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की. फ्रेंचाइजी ने “आरसीबी केयर्स” नामक एक राहत पहल भी शुरू की है, जो भगदड़ में घायल हुए प्रशंसकों की मदद करेगी. टीम ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, “बेंगलुरु में कल हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत दुख और पीड़ा दी है. सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, आरसीबी ने 11 मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की मदद के लिए आरसीबी केयर्स नामक एक फंड भी बनाया जा रहा है.”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले ही प्रत्येक शोक संतप्त परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अलग से अनुग्रह राशि की घोषणा की थी. इस बीच ज्यादतर घायलों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. बोरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में जहां 18 पीड़ितों का इलाज किया गया था केवल दो अभी भी देखभाल में हैं और चिकित्सा अधीक्षक टी केम्पराजू के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

बेंगलुरु भगदड़ पर बड़ा एक्शन, कर्नाटक सरकार मामले की जांच सीआईडी को सौंपेगी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article