Last Updated:
Bengaluru IPL Celebration: जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद डाली और कोहली की आंखें भर आई । मोटेरा की पिच को चूमते हुए कोहली को देखकर उनके प्रशंसक भी खुशी के आंसू रोक नहीं सके होंगे ।
RCB Historic win celebration
हाइलाइट्स
- बेंगलुरु की सड़कों पर आरसीबी की दिवानगी
- सड़कों पर जमकर मना जश्न, कई किमी लंबा जाम
- पटाखों से गूंजा बेंगलुरु का आसमान, वीडियो वायरल
बेंगलुरु: 3 जून की रात बेंगलुरु में कोई नहीं सोया! शहर की सड़कों पर लाल जर्सी पहने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के समर्थकों का मानो सैलाब उमड़ पड़ा और ‘आरसीबी और कोहली ’ के शोर से आसमान गूंज गया.
तीन जून को पहली बार बेंगलुरु के लोगों ने इसे अनुभव किया. ‘ई साला कप नामदे (इस साल कप हमारा होगा) का नारा ‘ई साला कप नामुडु (इस साल कप हमारा है) में बदल गया..
Madnessssssss pic.twitter.com/UidiUqJygq
— Likith (@surfpora) June 3, 2025