15.2 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

बेंगलुरु में आधी रात मनी दिवाली, RCB की IPL जीत के बाद सड़कों पर उतरे लोग

Must read


Last Updated:

Bengaluru IPL Celebration: जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद डाली और कोहली की आंखें भर आई । मोटेरा की पिच को चूमते हुए कोहली को देखकर उनके प्रशंसक भी खुशी के आंसू रोक नहीं सके होंगे ।

RCB Historic win celebration

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु की सड़कों पर आरसीबी की दिवानगी
  • सड़कों पर जमकर मना जश्न, कई किमी लंबा जाम
  • पटाखों से गूंजा बेंगलुरु का आसमान, वीडियो वायरल

बेंगलुरु: 3 जून की रात बेंगलुरु में कोई नहीं सोया! शहर की सड़कों पर लाल जर्सी पहने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के समर्थकों का मानो सैलाब उमड़ पड़ा और ‘आरसीबी और कोहली ’ के शोर से आसमान गूंज गया.

बड़े-बड़े सितारों से सजी आरसीबी की टीम को पिछले 18 साल में यह मौका नहीं मिला था. कभी चेन्नई में जश्न मना तो कभी मुंबई में. कोलकाता, हैदराबाद और जयपुर में भी जीत का यह जश्न मनता आया. लेकिन बेंगलुरू में निराशा छाई रही.

तीन जून को पहली बार बेंगलुरु के लोगों ने इसे अनुभव किया. ‘ई साला कप नामदे (इस साल कप हमारा होगा) का नारा ‘ई साला कप नामुडु (इस साल कप हमारा है) में बदल गया..





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article