-0.8 C
Munich
Friday, January 17, 2025

विराट-रोहित पर होती रही बात, इधर ब्रिस्बेन के हीरो का करियर पड़ गया खतरे में, संन्यास का…

Must read



Last Updated:

Indian team for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. इस टीम का ऐलान कई भारतीय क्रिकेटरों का भविष्य तय कर सकता है.

नई दिल्ली. पिछले कुछ महीनों में करारी हार के बाद भारतीय दिग्गज क्रिकेटों पर संन्यास का दबाव बढ़ रहा है. रविचंद्रन अश्विन तो अलविदा कह चुके हैं. अब सबसे ज्यादा दबाव रोहित शर्मा और विराट कोहली पर है. हर कोई इनके संन्यास के फायदे और नुकसान गिना रहा है. लेकिन एक ऑलराउंडर के दबाव की बात कम ही हो रही है. यह ऑलराउंडर कोई और नहीं, ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत को हार से बचाने वाले रवींद्र जडेजा हैं. टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके जडेजा को अब शायद ही वनडे मैचों में मौका मिले. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में 77 रन बनाकर फॉलोऑन टालने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. भारत को अपने सारे मैच यूएई में खेलने हैं. ऐसे में भारत अपनी टीम में कम से कम 3 स्पिनरों को जरूर जगह देगा. इसके बावजूद रवींद्र जडेजा की टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है.

भारत 15 सदस्यीय टीम में अगर 4 बैटर और 2 विकेटकीपर चुनता है तो एक अतिरिक्त ऑलराउंडर की जगह बनेगी. ऐसा होने पर रवींद्र जडेजा टीम में जगह बना सकते हैं. अगर भारतीय टीम 5 स्पेशलिस्ट बैटर्स के साथ जाती है तो फिर जडेजा की पोजीशन पर खतरा दिखता है. इसकी एक वजह यह भी है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इन दिनों युवा खिलाड़ियों को खूब बढ़ावा दे रहा है. रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखकर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह देना इसका सबूत है.

भारतीय टीम में चुने जाने के लिए बतौर स्पिन ऑलराउंडर और स्पिनर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव दावेदर हैं. पिछले कुछ समय से वनडे मैचों में रवींद्र जडेजा पर अक्षर पटेल को वरीयता दी जाने लगी है. ऐसे में भारत अगर प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर शामिल करता है तो वे अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव हो सकते हैं. यानी यह भी संभव है कि जडेजा टीम में तो चुन लिए जाएं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले.

36 साल के रवींद्र जडेजा भारत के लिए 197 वनडे, 80 टेस्ट और 74 टी20 मैच खेल चुके हैं. अब जो खिलाड़ी 15 साल से देश के लिए खेल रहा है, अगर वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाता तो कोई हैरानी नहीं होगी अगर वे संन्यास के बारे में सोचने लगे. लेकिन अगर ऐसा होता भी है तो सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए होगा. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा की टीम में जगह सुरक्षित लगती है. उन्हें अब बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ जून में भी जडेजा छठे नंबर पर बैटिंग करते नजर आ सकते हैं. हां, वनडे टीम में वे अपनी जगह खोते नजर आ रहे हैं.

भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article