नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ कुछ यादगार मुकाबलों में इस ऑफ स्पिनर ने उनकी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश की. स्टार्क ने बताया कि वह हमारे लिए परेशानी का सबब रहे हैं.
स्टार्क ने तीसरा मैच ड्रॉ रहने के बाद एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘वह (अश्विन) भारत में हमेशा हमारी टीम के लिए परेशानी का सबब रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी श्रृंखला में अहम भूमिका निभाई. उनका करियर शानदार रहा. उनके आंकड़े सारी कहानी बयां करते हैं. वह लंबे समय तक भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लिए.’’
अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था. अश्विन ने 2011 से 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट मैच में 115 विकेट लिए. इस बीच उन्होंने एक बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट तथा सात बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया.
26 से होगा चौथा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. फिलहाल यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट खराब मौसम के कारण ड्रॉ रहा. ऐसे में जो भी टीम चौथे टेस्ट में जीतेगी वह सीरीज में बढ़त बना लेगी.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 16:26 IST