22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

गंभीर एक फाइटर हैं, जिन्हें हार मानना पसंद नहीं, अश्विन बोले- उन्हें गलत…

Must read


चेन्नई. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गौतम गंभीर की जमकर सराहना की है. उन्होंने गंभीर को एक उत्कृष्ट ‘फाइटर (हार ना मानने वाला)’ और प्रेरणास्रोत बताया है. टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर में से एक अश्विन ने कहा कि टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों में इस सलामी बल्लेबाज ने उनका हौसला बढ़ाया था. गंभीर भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

आर अश्विन (R Ashwin) ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपनी पहली पूर्ण श्रृंखला के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ अपनी बातचीत को याद किया. उन्होंने अपनी किताब ‘आई हैव द स्ट्रीट्स – ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘मैं अपनी पहली पूर्ण श्रृंखला खेल रहा था. विश्व कप (2011) से पहले पहले दो वर्षों के दौरान मैं मैदान पर केवल ड्रिंक्स लेकर जाता था. उन्होंने शुरुआत में मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया. इससे पहले मेरे राज्य (तमिलनाडु) से बाहर ऐसा नहीं हुआ था.’

मैं इतना आगे की नहीं देख रहा… मेरे लिए जवाब देना मुश्किल है, हेड कोच बनने के सवाल पर गंभीर ने दिया जवाब

सुपर 8 में आग उगल रहा इस बैटर का बल्ला, टी20 विश्व कप 2024 में ठोका सबसे तेज अर्धशतक, दूसरे नंबर पर पहुंचे

‘उनके स्वभाव के कारण अक्सर गलत समझा जाता रहा है’
इस 37 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि गंभीर को उनके स्वभाव के कारण अक्सर गलत समझा जाता रहा है. बकौल अश्विन, ‘गौतम गंभीर को बहुत गलत समझा गया है. यह सब धारणा के बारे में है. वह किसी योद्धा की तरह है जिसे हार मानना पसंद नहीं है. हममें से कई लोगों के साथ सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि हम अपने दिमाग में किसी को नायक का दर्जा दे देते हैं और बाकी सभी को भूल जाते हैं. यह एक खेल है, कोई फिल्मी कहानी नहीं. यहां कोई नायक और खलनायक नहीं हैं. गंभीर एक प्रतिस्पर्धी हैं. उनकी जीतने की इच्छा और भूख अविश्वसनीय है. मेरे मन में (उनके लिए) बहुत सम्मान है.’ गंभीर दो बार विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे हैं.

Tags: Gautam gambhir, R ashwin, Ravichandran ashwin



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article