16.7 C
Munich
Saturday, August 24, 2024

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने खरीदी टीम, जानिए क्या है नाम

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर इस वक्त लगभग हर एक खेल की लीग की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट की तरह ही शतरंज को बढ़ावा देने के लिए ही ग्लोबल चेस लीग की शुरुआत की गई है. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इसी लीग में एक टीम में पैसा लगाया है. स्पिनर अश्विन अमेरिकन गैम्बिट्स टीम के सह मालिक बन गए हैं जो ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) के दूसरे सत्र में हिस्सा लेने वाली नई टीम है.

जीसीएल टेक महिंद्रा और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के संयुक्त स्वामित्व वाली लीग है. लंदन में तीन से 12 अक्टूबर तक होने दूसरे सत्र के लिए लीग ने सोमवार को छह फ्रेंचाइजी को पेश किया. जाने माने व्यवसायी प्रचुर पीपी, वेंकट के नारायण और अश्विन के स्वामित्व वाली अमेरिकन गैम्बिट्स टूर्नामेंट में चिंगारी गल्फ टाइटंस की जगह लेगी.

एक प्रेस विज्ञप्ति में अश्विन के हवाले से कहा गया, ‘‘हम अमेरिका गैम्बिट्स को शतरंज जगत के सामने पेश करके रोमांचित हैं. रणनीतिक प्रतिभा और अटूट दृढ़ संकल्प के मिश्रण के साथ हमारी टीम खेल को फिर से परिभाषित करने का लक्ष्य रखती है. सह मालिक के रूप में मैं उनकी यात्रा का गवाह बनने और उनकी सफलता में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं.’’

लीग के दूसरे सत्र में हिस्सा लेने वाली पांच अन्य फ्रेंचाइजी अल्पाइन एसजी पाइपर्स, पीबीजी अलास्कन नाइट्स, गैंगेस ग्रैंडमास्टर्स, गत चैंपियन त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स और मुंबा मास्टर्स हैं.

Tags: R ashwin, Ravichandran ashwin



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article