8.1 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

शुभमन गिल को टीम इंडिया के बाद आईपीएल से लग सकता है झटका! गुजरात टाइटंस ने दिए कप्तान बदलने के संकेत

Must read


नई दिल्ली. शुभमन गिल को टीम इंडिया के बाद आईपीएल में भी झटका लग सकता है. आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल की 2025 में भूमिका बदल सकती है. ऐसे संकेत हैं कि गिल से कप्तानी छीनी जा सकती है. गिल की जगह दिग्गज स्पिनर को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया जा सकता है.

आईपीएल 2025 को लेकर शुभमन गिल के बारे में ये सारे कयास गुजरात टाइटंस के पोस्ट के बाद शुरू हुए हैं. अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने एक जनवरी को सोशल मीडिया पर 3 पोस्ट किए. पहले पोस्ट में 2025 को यादगार बनाने की बात कही गई है. गुजरात टाइटंस ने इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे एक और पोस्ट किया. फ्रेंचाइजी की साल के पहले दिन की दूसरी पोस्ट में राशिद खान को एक ब्लैकबोर्ड के सामने खड़ा दिखाया गया है. ब्लैक बोर्ड का ज्यादातर हिस्सा खाली है. गुजरात टाइटंस ने इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘एक खाली स्लेट. एक नई स्टोरी.

Indian Cricket Team Schedule 2025: पहले 50 दिन में कितने मैच खेलेगा भारत, जानें किस-किस टीम से होगा मुकाबला

ICC Rankings: बुमराह ने 2025 के पहले ही दिन रचा इतिहास, जहां कोई भारतीय गेंदबाज कभी नहीं पहुंचा, जस्सी आज वहीं हैं

गुजरात टाइटंस की इसी पोस्ट के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि राशिद खान को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं. जब सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस के कप्तान बदलने की चर्चा चल निकली तब शाम 5 बजे के करीब फ्रेंचाइजी ने तीसरा पोस्ट किया.

गुजरात टाइटंस ने अपनी तीसरे पोस्ट में शुभमन गिल को आईपीएल ट्रॉफी के साथ बैठे दिखाया है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया है, ‘हम इस साल क्या सोच और उम्मीद कर रहे हैं.’

बता दें कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था. इस कारण शुभमन गिल को बेंच पर बैठना पड़ा था.

Tags: Gujarat Titans, IPL, Rashid khan, Shubman gill



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article