-1.4 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

रनों की तलाश में दिल्ली आए विराट को मिले पुराने रिश्ते

Must read


Last Updated:

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रेक्टिस सेशन के दौरान अपने कई पुराने दोस्तों से मिले और सभी के साथ फोटो सेसन भी किया. विराट जब 13 साल के थे तो टूर्नामेंट वो रवींंद्रा क्रिकेट ऐकेडमी से खेला करते थे उसी क्लब…और पढ़ें

विराट ना दिल्ली भूले है और ना यहां बनाए रन

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली ने पुराने दोस्तों से मुलाकात की.
  • अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान भावुक हुए विराट.
  • विराट ने पुराने कोच और कप्तान से की मुलाकात.

नई दिल्ली.  कहते हैं रिश्ता बनाने में गलती की गुंजाइश रहती है पर निभाने में कोई गलती नहीं होनी चाहिए क्योंकि रिश्ते जिंदगी के सफर के वो पढ़ाव होते है जो हमें गाहे-बगाहे इस बात की याद दिलाते रहते हैं कि हम क्या पीछे छोड़ आए है और उनकी क्या अहमियत रही रही हैं. लगभग 13 साल बाद रणजी मैच खेलने दिल्ली पहुंचे विराट कोहली भी इससे अछूते नहीं रहे.

रनों की तलाश में दिल्ली पहुंचे विराट को क्या पता था कि अतीत उनके सामने वो कहानी रख देगा जिसको याद करके वो कभी हसेंगे तो कभी भावुक हो जाएंगे. अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दूसरे दिन विराट अपने उन साथियों से मिले जिनके साथ वो दिल्ली में घूम घूम कर टूर्नामेंट खेला करते थे. हर उस टूर्नामेंट और मैदान की यादें आज भी विराट के मन में घर बसाए हुए है.

फिर दिल्ली की कहानी याद आई

वैसे तो विराट बचपन से वेस्ट दिल्ली क्रिकेट ऐकेडमी में राजकुमार शर्मा जी के पास रहे पर टूर्नामेंट खेलने के लिए वो रवींद्रा क्रिकेट ऐकेडमी जाया करते थे.  उस जमाने में जब विराट अंडर-15 खेला करते थे तो दिल्ली में कई बड़े टूर्नामेंट हुआ करते थे जिनमें खेल कर विराट ने अपने आपको तैयार किया. प्रैक्टिस सेशन के दौरान जब रवींद्रा क्रिकेट क्लब के कोच शेखर शर्मा और कप्तान शावेज खान को देखा तो फ्लैश बैक में चले गए. दोनों के साथ बातचीत के दौरान विराट ने खास तौर पर युनिटी कप और एसपीएम कप को याद किया.

रवींद्रा क्रिकेट ऐकेडमी के कोच के साथ विराट

अपने पुराने रिश्तों को जीते हुए विराट ने दोनों के साथ जमकर फोटो सेशन किया. विराट से जब शेखर ने कहा कि वो परिवार को फोटो के लाना चाहते है तो विराट ने कहा कि हां जरूर ले आओ मैच के बाद मिलते है . ये लाइन ये दर्शाती है कि विराट के बारें में कोई कुछ भी कहे वो अपने अंदर दिल्ली लिए फिरते है .

बचपन से बॉस थे विराट

रवींद्रा क्रिकेट ऐकेडमी  के कोच शेखर शर्मा से जब उन टूर्नामेंट के बारे में बात की जिसमें विराट उनके क्लब से खेला करता था तो उन्होंने बताया कि विराट को मैच खेलने में बहुत मजा आता था. विराट संडे के दिन फ्रैंडली मैच का पता करके दिल्ली पुलिस लाइन या एसपीएम कालेज पहुंच जाया करते थे.युनिटी कप अंडर 17 टूर्नामेंट का जिक्र करते हुए शेखर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विराट ने लगातार 3 शतक लगाया  जिसमें एक दोहरा शतक था.

बचपन के दोस्त शावेज खान के साथ विरैाट

दिल्ली के लिए अंडर 15 खेल कर लौटने के बाद एसपीएम टूर्नामेंट में विराट ने लगातार 2 शतक लगाया था. आज विराट काउंटी कैप पहन कर बल्लेबाजी करना पसंद करते है पर जब विराट 13-14 साल के थे तो पनामा हैट लगाकर बल्लबाजी करना पसंद करते थे. एक लंबे अरसे के बाद विराट दिल्ली क्रिकेट से जुड़े है तो उनके पुराने साथी भी चाहते है कि कोहली रन बनाकर  वैसे ही कोहराम मचाए जैसा वो 15-16 साल की उम्र में दिल्ली में मचाया करता था जिसकी शुरुआत रणजी मैच से जाए तो इससे बेहतर बात नहीं हो सकती.

homecricket

रनों की तलाश में दिल्ली आए विराट को मिले पुराने रिश्ते



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article