8 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

24 साल के युवा ने डबल सेंचुरी जड़ मचाई सनसनी, रणजी में किया धमाका

Must read


नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे युवा आयुष बदोनी ने झारखंड के खिलाफ शानदार पारी खेल टीम के क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. 24 साल के कप्तान के पहले दोहरे शतक ने दिल्ली को शनिवार को झारखंड के खिलाफ ड्रॉ रहे मुकाबले में तीन अंक दिलाए. इन अंकों को हासिल करने के बाद मेजबान टीम रणजी ट्रॉफी के संभावित क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है.

दिल्ली पांच मैच में 14 अंक के साथ ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर है. क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उसे जनवरी में सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ दो जीत की जरूरत होगी. झारखंड के पहली पारी में 382 रन के जवाब में दिल्ली ने अंतिम दिन स्टंप तक सात विकेट गंवाकर 388 रन बनाए. बदोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कुछ बेहतरीन पारियों के साथ अपनी चमक बिखेरी है लेकिन दुर्भाग्य से पिछले कुछ सीजन में वह इन्हें बड़ी पारी में नहीं बदल पाए.

बदोनी ने 16 चौके और 10 छक्कों की मदद से 205 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दम पर दिल्ली की टीम झारखंड की पहली पारी के 382 रन के स्कोर से आगे पहुंची. बदोनी ने 199 रन के स्कोर पर झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय की गेंद स्टैंड में भेजकर अपनी टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाई और दोहरे शतक की उपलब्धि हासिल की.

बदोनी को सुमित माथुर (43) का साथ मिला जिनके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 150 रन जोड़े. दिल्ली की टीम सात विकेट पर 327 रन बनाकर मुश्किल में थी. सीनियर खिलाड़ी शिवम शर्मा (33) ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया. दिल्ली के लिए अनुज रावत ने भी 52 रन बनाये थे.

FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 08:52 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article