1.2 C
Munich
Wednesday, January 29, 2025

उत्तर प्रदेश के खिलाफ बिहार रणजी टीम की घोषणा, मैदान पर दिखेंगे कई स्टार खिलाड़ी

Must read


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. 23 जनवरी को पटने के मोईनुल हक स्टेडियम में उत्तर प्रदेश बिहार बनाम उतर प्रदेश का मुकाबला खेला जाएगा. उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से कई स्टार खिलाड़ी खेल सकते हैं.

बिहार और उत्तर प्रदेश की टीम ने शुरू किया अभ्यास 

पटना. पटना के लोगों पर एक बार फिर से क्रिकेट का खुमार छाने वाला है. गुनगुनी धूप में बैठकर पटना के लोग क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं. दरअसल, राजधानी पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में इस सत्र के रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इसमें बिहार की टीम का मुकाबला उत्तर प्रदेश से होने वाला है. उत्तर प्रदेश रणजी टीम पटना पहुंच चुकी है. दोनों ही टीमें 21 और 22 जनवरी को अभ्यास करती नजर आएंगी, उसके बाद बिहार बनाम उतर प्रदेश का मुकाबला 23 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जाएगा.

23 जनवरी से 26 जनवरी तक होने वाले इस मुकाबले के लिए बिहार की टीम घोषित हो गई है. बिहार की टीम में वीर प्रताप सिंह (कप्तान), सकीबुल गनी (उपकप्तान), बिपिन सौरभ, मंगल महरौर, शरमन निगरोध, बाबुल कुमार, आयुष लोहरिका, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक चौधरी, ऋषभ राज, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, नवाज खान, प्रशांत कुमार सिंह, हर्ष विक्रम सिंह, जितिन कुमार यादव, यशपाल यादव, गुलाम रब्बानी, वैभव सूर्यवंशी, पीयूष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह और बंशीधर को मौका दिया गया है.

वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका
बिहार बनाम उत्तर प्रदेश के बीच रणजी मुकाबले में युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है. लेकिन वैभव के खेलने पर संशय बना हुआ है. इस समय वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ है और आईपीएल के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसीलिए वैभव सूर्यवंशी के उपलब्धता पर संशय बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश टीम में भी कई स्टार खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश के टीम में आर्यन जुरेल (कप्तान), अदित्य शर्मा, आकिब खान, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, माधव कौशिक, कृतज्ञ सिंह, अक्षदीप नाथ, विपराज निगम, अकिंत राजपूत, नितीश राणा, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ यादव, विजय कुमार, यश दयाल शामिल हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश की टीम में कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश राणा जैसे कई नामचीन खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. हालांकि, इनके खेलने पर संशय बना हुआ है. रिंकू सिंह तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी 20 टीम में शामिल हैं. इसलिए उनका खेलना नामुमकिन है.

आपको बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से साफ कह दिया गया है कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू मुकाबले खेलने होंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई स्टार प्लेयर भी रणजी खेलने को तैयार हो चुके हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. इन्हीं कारणों से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बिहार बनाम उत्तर प्रदेश के मुकाबले में पटना वासियों को कई स्टार खिलाड़ियों को लाइव खेलते देखने का आनंद प्राप्त होगा.

बिहार को मैच जीतना जरूरी
ग्रुप सी में खेल रही बिहार टीम को पांच मैचों में से चार में हार मिली है. इसमें 3 मैचों में पारी से हार मिली है. बंगाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला जा सका. बिहार के पास अभी 1 अंक है. दूसरे चरण में बिहार अपना पहला मैच यूपी से होम ग्राउंड में होगा. वहीं, दूसरा और इस सत्र का अंतिम मैच 30 जनवरी से मेजबान केरल से खेलेगा. अब तक बिहार के हाथों जीत नहीं लगी है.

बिहार को एलीट से प्लेट ग्रुप में जाने का खतरा
2022 में प्लेट ग्रुप में चैंपियन बनने के बाद बिहार पिछले दो सत्र से एलीट ग्रुप में खेल रहा है. बिहार को हर हाल में अगले दो मैचों में से एक जीतना होगा तभी एलीट ग्रुप में टिक पाएगा. बिहार अगर यह दोनों मैच हार जाता है तो एलीट ग्रुप से प्लेट ग्रुप में जाने का खतरा बढ़ जाएगा.

homecricket

यूपी के खिलाफ बिहार रणजी टीम की घोषणा, मैदान पर दिखेंगे कई स्टार खिलाड़ी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article