7.5 C
Munich
Friday, November 15, 2024

इस राजस्थानी मुंडे ने मैदान पर चौथों-छक्कों की कर दी बरसात! डेब्यू मैच में ही ठोक दिया शतक

Must read


भरतपुर:- भरतपुर के उभरते क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में अपने पहले ही मैच में धमाकेदार शतक जड़कर सबको चौंका दिया है. उत्तराखंड के देहरादून में बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में भरतपुर के इस राइट हैंड ओपनर ने अपने खेल का दमखम दिखाते हुए न सिर्फ शतक लगाया, बल्कि दिन का खेल समाप्त होने तक 113 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस दौरान कार्तिक ने महज 114 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस शानदार पारी के साथ ही कार्तिक भरतपुर जिले के इतिहास में रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

युवा क्रिकेटरों के लिए गर्व
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने इस उपलब्धि को जिले के खेल इतिहास में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि कार्तिक ने भरतपुर का मान बढ़ाया है. उनके अनुसार कार्तिक की इस सफलता पर पूरे जिले को गर्व है और इससे भरतपुर के युवा क्रिकेटरों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इस अवसर को खास बनाने के लिए जिला क्रिकेट संघ भरतपुर की ओर से एस.आर. क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर विशेष जश्न का आयोजन किया गया. संघ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने कार्तिक की इस उपलब्धि पर मिठाइयां बांटी और जोरदार आतिशबाजी भी की गई.

ये भी पढ़ें:- ‘पहले घर वाले नहीं मान रहे थे’…इस ग्रेजुएट बेटी ने घर छोड़ने का क्यों कर लिया निर्णय, कह दी ये बात

खिलाड़ी कार्तिक को मिली शुभकामनाएं
इस जश्न में संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी के अलावा अजय कुमार शर्मा, नाहर सिंह, वीनू सिंह, अवदेश खटाना, मंगल सिंह, देवेंद्र सिंह, रूपेंद्र मोहन, और वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया सहित बड़ी संख्या में साथी खिलाड़ी और खेल प्रेमी शामिल हुए. संघ के पदाधिकारियों ने इस मौके पर कार्तिक को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि कार्तिक की इस पारी से जिले में क्रिकेट का स्तर और ऊंचा होगा और फिर प्रेमियों में उत्साह बढ़ेगा.

Tags: Bharatpur News, Cricket news, Local18, Ranji Trophy



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article