12.4 C
Munich
Friday, October 18, 2024

Ranji Trophy: चंडीगढ़ की टीम हारी, मुंबई की टीम जीत की ओर, जानें कैसा रहा रणजी का तीसरा दिन

Must read


नई दिल्ली. तमिलनाडु के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा केवल छह गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हो गए जिससे सौराष्ट्र की टीम रविवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में दूसरी पारी में पांच विकेट पर 35 रन गंवाकर जूझते हुए तमिलाडु से 129 रन से पिछड़ रही है. सत्र के पहले मैच के तीसरे दिन तमिलनाडु के बायें हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने सौराष्ट्र के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 5 मेडन से सात रन देकर चार विकेट झटके.

वहीं चंडीगढ़ में रेलवे ने मेजबान टीम को 181 रन से हरा दिया. मेजबान टीम 341 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 40.2 ओवरों में 159 रन पर ढेर हो गई.आकाश पांडे ने 46 रन देकर चार जबकि कर्ण शर्मा ने तीन और हिमांशु सांगवान ने दो विकेट झटके. अर्सलान खान (46) और अंकित कौशिक (45) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सका जिससे चंडीगढ़ की टीम हार गई. मुंबई बनाम बड़ौदा मैच में मुंबई ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा दिए हैं. उन्हें जीत के लिए 220 रन चाहिए.

एक ऐसा क्रिकेटर, जिसकी गोली मारकर की गई थी हत्या, परिवार के सामने ही बदमाशों ने दागी गोली

एक अन्य मैच में दिल्ली ने पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की थी लेकिन छत्तीसगढ़ ने तीसरे दिन स्टंप तक बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाये जिससे उसने 19 रन की बढ़त बना ली. कप्तान हिम्मत सिंह के 65 रन और जोंटी सिद्धू ने नाबाद 103 रन (11 चौके, दो छक्के) की बदौलत दिल्ली ने बढ़त बनाई. गुवाहाटी में मेजबान असम ने फॉलो ऑन खेलते हुए तीन विकेट पर 130 रन बना लिये जिससे वह अब भी 51 रन से पीछे है.

वहीं, सुदीप चटर्जी के लगातार 50 रन से ज्यादा स्कोर और अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद अर्धशतक से बंगाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन पहली पारी में अहम बढ़त हासिल की. मुकेश कुमार (43 रन देकर) और शाहबाज अहमद (96 रन देकर) ने इससे पहले घरेलू टीम को 292 रन पर आउट कर बंगाल को पहली पारी में 19 रन की बढ़त दिलाई.

इंदौर में मध्य प्रदेश ने शुभम शर्मा के नाबाद 143 रन, हरप्रीत सिंह के 91 रन और सारांश जैन के 51 रन की बदौलत कर्नाटक के खिलाफ आठ विकेट पर 425 रन बना लिये. अन्य मैचों की बात करें तो थुम्बा में पंजाब के पहली पारी के 194 रन के जवाब में केरल की टीम 179 रन पर सिमट गई. मयंक मारकंडे ने 59 रन देकर छह और गुरनूर बरार ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके.

Tags: Ranji Trophy



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article