11.3 C
Munich
Friday, October 18, 2024

Ranji Trophy: हिमाचल प्रदेश ने रचा इतिहास, दीपक हुडा ने जड़ा शतक, कैसा रहा रणजी का दूसरा दिन?

Must read


नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट के पहले राउंड में 32 टीमें उतर रही हैं. कई मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसमें मुंबई बनाम बड़ौदा, उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल, गुजरात बनाम हैदराबाद जैसे मैच शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश ने रणजी में इतिहास रचा. उनके शुरु के सभी 4 बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाया. जो कि एक रिकॉर्ड बन गया है. आइए देखते हैं दूसरे दिन रणजी ट्रॉफी का दिन कैसा रहा.

हिमाचल की ओर से अंकित कालसी (205 नाबाद) ने अपना पहला प्रथम श्रेणी दोहरा शतक जड़ा, जबकि प्रशांत चोपड़ा (171), एकांत सिंह ने 101, शुभमन अरोड़ ने 118 रन की पारी खेली. हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले में 663/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित कर दी. केवल कालसी और चोपड़ा ही नहीं, एकांत सेन ने भी 124 गेंदों में 101 रन की धमाकेदार पारी खेली और मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं. शीर्ष चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए. जो रणजी में एक रिकॉर्ड है.

किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे अधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड? टॉप 5 में 2 भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

सिकंदराबाद में हो रहे मैच में गुजरात की टीम ने पहली पारी में 343 बनाकर ऑल आउट हुई. दसरे दिन हैदराबाद की टीम 222/7 रन बना चुकी है. कोडिमेला हिमतेजा 58 रन पर नाबाद हैं. राहुल सिंह भी 56 पर खेल रहे हैं. वहीं, जयपुर में चल रहे मैच में पुडुचेरी ने पहली पारी में 248 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 234/6 रन बना चुकी है. दीपक हूडा 105 नाबाद हैं. यश कोठारी 33 पर खेल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के युवा कप्तान आर्यन जुयाल ने 90 नाबाद रन बनाकर अपनी टीम को बंगाल के 311 के जवाब में 198/3 तक पहुंचाया. 22 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज, जिन्होंने पहले भारत अंडर-19 का प्रतिनिधित्व किया था और मुंबई इंडियंस के सेटअप का हिस्सा थे, ने अपनी तकनीकी कुशलता का प्रदर्शन किया. जुयाल ने 195 गेंदों का सामना किया और कुल आठ चौके लगाए. मुंबई की टीम ने पहली पारी में 214 रन बनाए. दूसरी पारी में बड़ौदा की टीम ने 9 रन पर शून्य विकेट गंवाए हैं.

Tags: Deepak Hooda, Ranji Trophy



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article