6.6 C
Munich
Saturday, November 2, 2024

कर्नाटक ने बिहार को हराया, मयंक अग्रवाल ने ठोका शतक, फिर साकिबुल गनी क्यों बने मैन ऑफ द मैच?

Must read


पटना. पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस सत्र के तीसरे रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार की टीम को कर्नाटक के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, बिहार के कुछ खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चर्चा का विषय बना. विशेष रूप से साकिबुल गनी और गेंदबाज हिमांशु सिंह ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया.

साकिबुल गनी की जबरदस्त पारी
दूसरी पारी में जब बिहार के बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे थे, तब साकिबुल गनी ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 130 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” से सम्मानित किया गया. साकिबुल की इस पारी ने बिहार को कुछ उम्मीद दी, हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और बिहार 212 रन पर ऑल आउट हो गई. साकिबुल की इस पारी ने बिहार के क्रिकेट प्रशंसकों को गर्व महसूस कराया.

हिमांशु सिंह ने लिया हैट्रिक
बिहार के युवा गेंदबाज हिमांशु सिंह ने भी इस मैच में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कर्नाटक के बल्लेबाजों को परेशान किया और एक हैट्रिक हासिल की. हिमांशु ने पहली पारी के अंत में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए थे और दूसरी पारी की पहली गेंद पर भी विकेट लेकर अपनी हैट्रिक को पूरा किया. इस प्रदर्शन ने हिमांशु को बिहार की गेंदबाजी का उभरता सितारा बना दिया है.

मैच का आंखों देखा हाल
कर्नाटक ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, जिसमें बिहार पहली पारी में मात्र 143 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाकर 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली. बिहार की दूसरी पारी 212 रन पर खत्म हुई, जिससे कर्नाटक को जीत के लिए मात्र 69 रनों का लक्ष्य मिला. कर्नाटक ने 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

दूसरी पारी में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी 6 रन, श्रमण निग्रोध, वीर प्रताप सिंह, अनुज राज 0, बाबुल कुमार 44 रन, बिपिन सौरभ 7 रन, राघवेंद्र प्रताप 4 रन, जितिन 15 रन, हिमांशु सिंह एक रन बनाकर आउट हुए जबकि साकिब हुसैन 0 पर नाबाद रहें.

कर्नाटक के श्रेयस गोपाल ने चार विकेट, वी वैशाख ने तीन विकेट और मोहसिन खान, विद्याधर पाटिल और कौशिक वी ने एक-एक विकेट लिए. जीत के 69 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 9 रन और सरमन आर 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नितिन जोसे 28 रन और अभिनव मनोहर 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

मध्य प्रदेश से अगला मुकाबला
बिहार का अगला मैच 6 नवंबर से मोईनूल हक स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला जाएगा. उम्मीद है कि साकिबुल गनी और हिमांशु सिंह इस मैच में भी अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए बिहार की टीम को जीत दिलाने में योगदान देंगे.

इस मुकाबले में भले ही बिहार को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन साकिबुल और हिमांशु के प्रदर्शन ने भविष्य के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं.

Tags: Bihar News, Cricket news, Local18, Mayank agarwal, Ranji Trophy



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article