- February 17, 2025, 17:59 IST
- entertainment NEWS18HINDI
सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस का भी काफी दबदबा रहता है. वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट ट्रेंडिंग रील शेयर करती हैं जिन्हें लोग भी खूब पसंद करते हैं. इसी राह में एक वीडियो रानी चटर्जी का भी सामने आया है जिसमें लोग उनके अंदाज को पसंद कर रहे हैं. खेसारी लाल के गाने देखा गारी मत दे पर रानी मिमिक्री कर रही हैं. गाने के बोल मेरे शोना सुनोना जैसे हैं. जहां गायक कहते हैं कि तुम्हारा फोन रात में बिजी क्यों था. इसी सवाल जवाब को लेकर नायिका डर जाती हैं. इसी थीम पर ये गाना बना हुआ है.