Last Updated:
IPL 2025: ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 बॉल में सेंचुरी बनाई, जिससे रांची के लोग खुश हैं. कोच अरुण ने इसे उनके करियर का बड़ा मोड़ बताया. ईशान की तारीफ की.
ईशान किशन ने ठोका पहला शतक
हाइलाइट्स
- ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 बॉल में सेंचुरी बनाई.
- कोच अरुण ने ईशान की सेंचुरी को करियर का बड़ा मोड़ बताया.
- ईशान की विनम्रता और कंसिस्टेंसी की कोच ने तारीफ की.
रांची. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान किशन ने महज 45 बॉल में शानदार सेंचुरी बनाई. हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए ईशान ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी, जिससे रांची के लोग बेहद खुश हैं. ईशान किशन ने रांची से ही क्रिकेट की शुरुआत की थी और आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम कमा रहे हैं.
रांची का धुर्वा क्रिकेट ग्राउंड ईशान के लिए बहुत खास है. यहीं पर उन्होंने 7वीं क्लास में क्रिकेट के गुर सीखे थे. उनके कोच अरुण ने उन्हें बल्ला पकड़ना सिखाया था. कोच अरुण ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि यह सेंचुरी उनके करियर में बड़ा मोड़ ला सकती है.
इंडियन क्रिकेट टीम के दरवाजे खोल सकती है यह सेंचुरी
कोच अरुण ने कहा, “यह उनकी पहली सेंचुरी है और यह शुरुआत है. उन्हें इस कंसिस्टेंसी को पूरे आईपीएल में बनाए रखना होगा. अगर वह ऐसा कर पाते हैं, तो सिलेक्टर खुद पर सवाल उठाएंगे कि उन्हें ड्रॉप क्यों किया गया, इसलिए कंसिस्टेंसी रखना बहुत जरूरी है. अगर वह आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह दिन दूर नहीं, जब हम उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से खेलते हुए देखेंगे. उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह कभी डरते नहीं और प्रेशर में नहीं आते. वह क्रिकेट को एंजॉय करते हैं और अपने तरीके से खेलते हैं. यही उनकी सबसे बड़ी प्लस पॉइंट है.”
बहुत विनम्र हैं ईशान
धुर्वा के स्थानीय निवासी दिलीप बताते हैं, “मैं ईशान किशन से मिल चुका हूं. वह कई बार कोच अरुण से मिलने आते हैं, तो मैंने भी उनसे बात की है. वह बहुत ही विनम्र स्वभाव के हैं. वह मुझे भी भैया कहकर पुकारते हैं, चाहे मुझे जानते हों या नहीं. कोई भी बच्चा उनके पास सेल्फी या फोटो के लिए आए, वह कभी मना नहीं करते और समय निकालकर बात भी करते हैं.”
इसी मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए सोनू बताते हैं, “ईशान भैया को कई बार इस ग्राउंड में देखा है. जब उन्हें आईपीएल में चौके-छक्के मारते देखता हूं, तो दिल खुश हो जाता है. इसमें कोई शक नहीं कि आने वाले दिनों में इंडियन क्रिकेट टीम में उनका स्थान पक्का हो चुका है. आप खुद ही देखेंगे कुछ दिनों में उन्हें खेलते हुए.”