रामपुर: थाना खजुरिया में एक सनसनीखेज घटना में एक महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष पर ही हमला कर दिया. आरोप है कि महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्ची डाली और फिर डंडे से उनकी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामला आला अफसरों तक पहुंच गया. सीओ साहब मौके पर पहुंचे और अन्य पुलिसवालों के बयान दर्ज किए. आरोपी महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, थाना खजुरिया में तैनात दो महिला सिपाहियों के बीच एक स्कूटी को लेकर विवाद हो गया था. महिला सिपाही आरजू एक दूसरी महिला सिपाही की स्कूटी लेकर कहीं गई थी. रास्ते में स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया तो महिला सिपाही के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया. वो आरजू से नई स्कूटी मांगने लगी. इस यही बात उसे नागवार गुजरी. इसी विवाद में जब थानाध्यक्ष राजीव कुमार दूसरी महिला की तरफदारी करने लगे तो महिला सिपाही आरजू इससे नाराज हो गई.
बताया जा रहा है कि थाना इंचार्ज अपने कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर रहे थे. महिला सिपाही तभी आई और उनकी आंखों में पहले मिर्ची डाली और उसके बाद डंडे से उन्हें पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाया.
इस मामले की जानकारी मिलते ही CO सिटी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. उन्होंने थानाध्यक्ष, महिला सिपाही सहित 9 पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए हैं.
महिला सिपाही आरजू का आरोप है कि थानाध्यक्ष उनका पक्ष नहीं ले रहे थे. वहीं, थानाध्यक्ष ने महिला सिपाही के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
Tags: Rampur news, Rampur Police
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 12:49 IST