7.5 C
Munich
Friday, September 13, 2024

सेवा मित्र पोर्टल से हुनरमंदों को मिलेगा रोजगार, जल्द कराएं आवेदन

Must read


अंजू प्रजापति/रामपुर: यूपी में सेवा मित्र पोर्टल को सेवायोजन विभाग द्वारा तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर जनपद में कार्यरत सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से ग्राहक कार कलीनिंग, रिपेयर, कारपेंटर, कुकिंग के लिए मैट, टूर एंड ट्रेवल्स ऑपरेटर, इलैक्टीशियन, इलैक्ट्रानिक्स, होम पेंटिग, सैलून सर्विस, प्लंबर, पैथोलाजी, सर्विस, एसी सर्विस एंड रिपेयर, आईटी हार्डवेयर एंड सर्विस आदि 21 दैनिक जीवन से जुडी सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं.

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में है कारगर
जिला रोजगार सहायता अधिकारी अभिषेक पंत ने बताया कि सेवा मित्र पोर्टल लोकेशन आधारित जनता को उनके द्वार पर सर्विस उपलब्ध कराने वाला एक सर्विस पटल है.  यह ग्राहकों एवं सर्विस प्रोवाइडर के बीच का कार्य करता है. यह शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कारगर है. यह पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार का एक सराहनीय प्रयास है, जो स्थानीय ग्राहकों की मांग एवं आपूर्ति के आधार पर नागरिकों एवं सर्विस प्रोवाइडरों के बीच एक सशक्त रिश्ता बनाता है.

एप के माध्यम से कर सकते हैं भुगतान
सेवा मित्र पटल पर सर्विस प्रदान करने वाला प्रोवाइडर अपना लॉग इन बनाता है. साथ ही सर्विस प्राप्त करने वाला ग्राहक अपना कस्टमर लॉग इन बनाता है. उसे जिस प्रकार की सेवा चाहिए. वह पोर्टल पर उपलब्ध सर्विस प्रोवाइडर का चयन कर उसके कामगारों का ब्योरा देख सकता है तथा उनको प्राप्त आनलाइन रेटिंग के अनुसार सेवा प्राप्त करने के लिए बुक कर सकता है. सर्विस पूरी होने पर सेवा का भुगतान भी एप के माध्यम से ही किया जा सकता है.

हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं जानकारी
सर्विस प्रोवाइडर अपने को जिस सेवा के लिए पंजीकृत कराता है. उसी सेवा के कुशल, अर्ध कुशल, अकुशल पेशेवरों को भी सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत करायेगा. इसके साथ ही उन्हें रोजगार प्राप्त करने का अवसर देता है. सेवा मित्र पटल पर अब तक जनपद में 34 सर्विस प्रोवाइडर पंजीकृत हो चुके हैं तथा 119 सेवामित्र एवं 2934 कुशल कामगार पंजीकृत हैं. अब तक जनपद में 176 बुकिंग भी कंपलीट हो चुकी है. बता दें कि सेवा मित्र से सेवा प्राप्त करने का हेल्पलाइन नंबर-155330 है.

Tags: Local18, Rampur news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article