7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

बड़ा ही चमत्कारी है राधा कृष्ण का यह मंदिर, यहां परिक्रमा से बदल जाता है भाग्य! पूरी होती है हर मन्नत

Must read


अंजू प्रजापति/रामपुर: देशभर में भगवान कृष्ण के तमाम मंदिर हैं, लेकिन यूपी के रामपुर के मंदिर को चमत्कारी मंदिर माना जाता है. मंदिर से जुड़े लोगों और भक्‍तों का दावा है कि यहां दर्शन मात्र से ही संकट दूर हो जाते हैं.  कान्हा की पूजा से जुड़ा पर्व है जन्माष्टमी, जिसे हर साल भाद्रपद मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. मिस्टन गंज स्थित प्रचीन राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जो पूरे रामपुर जिले के साथ आस पास के ज़िलों में भी प्रसिद्ध है. वहीं सुबह शाम इस मंदिर में भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचते हैं.

पंडित सुशील कुमार अवस्थी के मुताबिक जिले के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर को सबसे पवित्र स्थल में से एक माना जाता है. बड़े बुजुर्गों द्वारा कहा जाता है कि यह मंदिर उस स्थान पर है, जहां अक्षय तृतीया और जन्माष्टमी के दिन स्नान कराते समय भगवान कृष्ण का दिल धड़कता था और रात को मंदिर में घंटियां  बजने की आवाज आती थी.

इस पवित्र मंदिर का धार्मिक महत्व है, जो भी श्रद्धालु मंदिर में परिक्रमा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. मंदिर में जैसे ही आप प्रवेश करेंगे. सामने ही भगवान कृष्ण और माता राधा की बहुत सुंदर  मूर्ती  है. इनके दर्शन से हर एक व्यक्ति तनाव से मुक्त हो जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में साफ-सफाई से लेकर सजावट का कार्य किया जा रहा है. फूल, लाइटों से मंदिरों को बेहतर तरीके से सजाया जा रहा है.

Tags: Hindi news, Local18, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article