Last Updated:
Rampur Latest News : रामपुर के टांडा क्षेत्र में तीन युवतियां ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ लिया और फिर शादी से मुकर गईं. नगर पालिका के ईओ की ओर से तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया ह…और पढ़ें
रामपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान लेने के बाद शादी से मुकरने के मामले में तीन सगी बहनों के खिलाफ केस…
हाइलाइट्स
- रामपुर में तीन बहनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज.
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लिया, फिर शादी से मुकर गईं.
- नगर पालिका EO ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
रामपुर. रामपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान लेने के बाद शादी से मुकरने के मामले में तीन सगी बहनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 5 दिसंबर 2023 को तीनों का विवाह हुआ था. अब तीनों बहनों का कहना है कि विवाह नहीं हुआ है. नगर पालिका टांडा के EO पुनीत कुमार ने केस दर्ज कराया है. अहमद नवी सैफी की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई हुई. मामला थाना टांडा क्षेत्र का है. थाने में तीनों युवतियों आफरीन जहां, शमा परवीन और नाजरिन नामजद के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है.
आफरीन जहां, शमा परवीन और नाजरिन तीनों सगी बहनें हैं. तीनों मुहल्ला मनिहारन चक की रहने वाले अब्दुल नवी की बेटियां हैं. ईओ पुनीत कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि तीनों युवतियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आवेदन किया था. 5 दिसंबर 2023 को आफरीन जहां का विवाह नावेद पुत्र असगर अली निवासी इमरता खैमपुर स्वार, शमा परवीन का विवाह तहब्बर पुत्र बदलू निवासी अजयपुर सैजनी नानकार और नाजरीन जहां का विवाह मोहम्मद यासिन पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी कुंडा मिस्सरवाला उधमसिंह के साथ हुआ था. तीनों युवतियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अनुदान लिया. अब तीनों का कहना है कि उन्होंने कोई विवाह नहीं किया है.
ट्रेन के AC कोच में बैठा था युवक, देखते ही GRP ने पूछा – ‘तलाशी दीजिए’, फिर टिकट पर नाम देख भागे अफसर
ऐसी स्थिति में जब तीनों युवतियों से योजना के अंतर्गत दिए गए लाभ को विभाग को वापस करने को कहा गया. बार-बार कहने के बावजूद तीनों ने पैसे और सामान वापस नहीं किए. अहमद नवी सैफी ने डीएम से तीनों युवतियों की शिकायत डीएम से की थी. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लिए जाने की जांच की मांग की थी.
इस मामले की जांच प्रधान लिपिक धनीराम सैनी से कराई गई. जांच में सामने आया कि तीनों युवतियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभ लिया है और शादी भी की है. तीनों अब शादी से इनकार रह रही हैं.
Rampur,Uttar Pradesh
February 17, 2025, 15:41 IST
3 सगी बहनों ने रचाई ‘शादी’, अनुदान लिया, फिर हुआ ऐसा खुलासा, हिल गई पुलिस