6.5 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

आजम खान के रिसोर्ट पर गरजा बाबा का बुलडोजर, बीजेपी विधायक ने SDM को लिखा था लेटर, अब बोले-मेरी आंखें यूं ही…

Must read


रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान के रिसोर्ट पर बाबा का बुलडोजर गरजा. पूर्व सपा नेता आजम खान के हमसफर रिसोर्ट पर 4 घंटे तक बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है. इस दौरान प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही. बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रिसोर्ट के अवैध निर्माण की तोड़ फोड़ की गई. जानकारी के मुताबिक रिसोर्ट आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह के नाम पर रजिस्टर्ड है.

हमसफर रिजॉर्ट आजम की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह के नाम है. जो कि ग्राम समाज की जमीन पर बनाया गया था. प्रशासन ने इसे ढहाने का नोटिस दिया, तो तंजीन फातिमा कोर्ट चली गई थीं. वह कोर्ट में केस हार गईं. जानकारी के मुताबिक रिजॉर्ट में 380 स्क्वायर मीटर में किए गए अवैध निर्माण को ढहाया गया है. इसमें बाउंड्रीवाल, एक इमारत और लॉन शामिल है. हमसफर रिजॉर्ट कुल 20 बीघे जमीन पर बना है. गौरतलब है कि आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी में मुहर्रम के जुलूस में लहराया यह झंडा, वीडियो देखते ही पुलिस ने लिया एक्शन, 1 पहुंचा सलाखों के पीछे

बीजेपी विधायक ने की थी शिकायत
रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना ने सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक उन्होंने एसडीएम को लेटर लिखकर मामले की जांच की मांग की थी. जिसमें यह बताया गया था कि इस रिसोर्ट का कुछ भाग सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया है. हालांकि, पहले आजम खान की पत्नी ने कोर्ट में केस किया था, लेकिन वह केस हार गई थीं. अब रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है.

बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने बलुडोजर कार्रवाई के बाद कहा कि हमसफर रिजॉर्ट से खाद के गड्‌ढों से अवैध निर्माण हटाया गया है. प्रशासन की आंखें बहुत देर से खुली हैं. मैं यहीं चाहता हूं कि ये आंखें ऐसे ही खुली रहें. अभी बहुत सी जमीनों पर आजम खान के अवैध कब्जे में हैं. उन्होंने फर्जी कागजात लगाकर इन जमीनों को कब्जाया है. मुझे उम्मीद है कि उन जमीनों से भी अवैध कब्जा हटवाया जाएगा.

Tags: Rampur news, UP news, Uttar pradesh news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article