8.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

हाईटेक हुए इस जिले के 10 पुलिस वाहन, अब 360 डिग्री पर रख सकेंगे नजर

Must read


अंजू प्रजापति /रामपुर: किसी भी घटना, दुर्घटना या आपात स्थिति आने पर उसे काबू करने के मोर्चे पर योगी आदित्यनाथ सरकार पुलिस को लगातार अत्याधुनिक संसाधनों से लैस कर रही है. शासन ने डायल 112 पुलिस को अब ओर हाईटेक बना दिया है. डायल 112 पर कॉल करते ही पुलिस की यह गाड़ी कुछ मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच जाती है. अब इन गाड़ियों को हाई रिज़ॉल्यूशन कैमरों से लैस किया गया है. वहीं, उक्त वाहनों पर सवार सुरक्षाकर्मियों को भी बॉडी वार्म कैमरे से लैस किया गया है.

जिले के 10 सरकारी वाहन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमे लगे आधुनिक कैमरे 360 डिग्री पर घूमकर आस पास की गतिविधियों को कैद कर सकेंगे. इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपराध पर लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी. साथ ही अपराधियों व आपराधिक घटनाओं पर पैनी नजर भी रखी जा सकेगी. इस अत्याधुनिक कैमरे में एक बहुत फायदेमंद फीचर है, जो कुछ साल पहले तक सिर्फ टॉप-एंड कारों में देखने को मिलता था.

पुलिस की मदद करेंगे ये अत्याधुनिक कैमरे
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने तमाम जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पुलिस कर्मियों के पास 62 डायल 112 पुलिस रिस्पांस व्हीकल है, जो शहर के मुख्य चौराहों पर नजर रखते हैं. कई बार इस तरह की घटना होती है, जिनकी वीडियो- ऑडियो रिकॉर्डिंग आवश्यक होती है. इसी उद्देश्य से जिले में प्रथम चरण में यूपी 112 के 10 वाहनों में पीटीजेड कैमरा लगाए गए हैं. ताकि मौके पर पहुंचते ही घटना के महत्वपूर्ण साक्ष्य इस अत्याधुनिक कैमरे में ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड हो सके. इसके अलावा इसे एक ही लोकेशन पर फिक्स करके ज़ूम कर सकते हैं और महत्वपूर्ण सूचनाएं संकलित भी कर सकते है.

FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 12:04 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article