8.7 C
Munich
Monday, October 7, 2024

जब नशे में ट्राउजर की जिप खोलने लगा क्रिकेटर, दर्शक रह गए थे सन्न, सेंचुरी जड़ने के बाद की 'डर्टी' हरकत

Must read


हाइलाइट्स

रमीज राजा के भाई शराब के नशे में मैदान पर उतरे घरेलू सीरीज में दर्शकों के सामने ट्राउजर्स की जिप खोलने लगे

नई दिल्ली. पाकिस्तान में ऐसे कई क्रिकेटर्स हुए हैं जिन्होंने अपनी एक हरकत से क्रिकेट को बदनाम किया. किसी ने फिक्सिंग के आरोप में जेल जाना पड़ा तो किसी पर प्रतिबंधित ड्रग्स लेने के आरोप लगे. पाकिस्तान क्रिकेट में रमीज राजा जाना माना नाम है. रमीज रजा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं. वह वर्तमान में कॉमेंट्री कर रहे हैं. रमीज राजा के भाई वसीम राजा ने 49 साल पहले अपनी एक हरकत से खुद को नाम तो खराब किया ही, साथ अपने देश को बदनाम किया और क्रिकेट को शर्मसार कर दिया था. 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वसीम राजा को तत्कालीन कप्तान इमरान खान ने भी टैलेंटेड खिलाड़ियों में शामिल किया था लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने एक ऐसी हरकत की जिससे इसकी गिनती ‘सनकी’ लोगों में होने लगी.

वसीम राजा (Wasim Raja) ने 20 साल की उम्र में 1973 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. 1975 में घरेलू टेस्ट सीरीज में विंडीज के खिलाफ वसीम ने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा. लेकिन इसी मैच में उनकी एक हरकत से उन्होंने क्रिकेट को बदनाम कर दिया था. फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन पर दर्शकों की ओर अश्लील इशारे करने लगे. पाकिस्तानी मीडिया (डॉन) ने लिखा था कि वसीम राजा ने दर्शकों की तरफ मुड़कर अपने ट्राउजर की जिप खोलने जैसी हरकत की थी. वसीम के इस हरकत को देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक सन्न रह गए थे. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वसीम राजा ने ऐसी हरकत क्यों की. बाद में रिपोर्ट में दावा किया गया कि वसीम राजा उस वक्त नशे में थे.

पाकिस्तान का यह ऑलराउंडर अनुशासनहीनता की वजह से कई बार टीम से बाहर किया गया. साल 1976 में वसीम राजा (Wasim Raja) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट के बाद ही अनुशासनहीनता की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि बाद में वह ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह बनाने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने फिर शराब पीकर हंगामा किया था. तब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई.

IND vs PAK WT20 WC 2024: पाकिस्तान के लिए भारत को हराना जरा भी नहीं है आसान, खुद देख लीजिए आंकड़े

IND vs PAK WT20 WC 2024: पाकिस्तान के लिए भारत को हराना जरा भी नहीं है आसान, खुद देख लीजिए आंकड़े

शराब के नशे में होटल में किया हंगामा
हद तो तब हो गई जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच में उनका प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय था लेकिन ऐन मौके पर उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया. इसके बाद वसीम राजा ने होटल के कमरे में जमकर शराब पी और खूब हंगामा किया. गुस्से में उन्होंने कमरे के शीशे तक तोड़ डाले. होटल के लॉबी में इस क्रिकेटर ने जमकर बवाल काटा. टीम को मैनेजर को गंदी गंदी गालियां देने लगे. और उनपर करियर बर्बाद करने का अरोप लगाया. इसके बाद पीसीबी को जब इसके बारे में पता चाला तो वसीम को ऑस्ट्रेलिया से घर लौटने को कहा गया. लेकिन गनीमत रही कि कप्तान मुश्ताक ने उन्हें स्वदेश वापसी से बचा लिया था.

वसीम राज तक गांजा पीने चले गए थे
वेस्टइंडीज दौरे पर वसीम राजा एक बार गांजा पीने चले गए थे. तब एक पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने अपने कॉलम में लिखा था कि कैसे वसीम ड्रेसिंगरूम से निकलकर दर्शकों के झुंड में पहुंच गए थे और उनके साथ गांजा (मारिजुआना) का आनंद लेने लगे थे. इसके बाद वह विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे और खूंखार तेज गेंदबाज जोएल गार्नर की गेंद पर छक्का जड़ दिया. वसीम ने इस दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए.

Tags: Pakistan cricket, Pakistan cricket team, Ramiz Raja



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article