Last Updated:
Ram Navami 2025 Preparation in Ayodhya : प्रभु राम के मंदिर में विराजमान होने के बाद ये दूसरी रामनवमी है, जिसे पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा. इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा.
राम मंदिर
हाइलाइट्स
- रामनवमी 6 अप्रैल को अयोध्या में धूमधाम से मनाई जाएगी.
- भगवान सूर्य 4 मिनट तक प्रभु राम का तिलक करेंगे.
- रामनवमी का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा.
अयोध्या. राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में प्रभु राम के जन्मोत्सव को धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी में जुटा है. इसके लिए वो कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है. रामनवमी इस वर्ष 6 अप्रैल को है. 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे प्रभु राम का जन्मोत्सव वृहद स्तर पर मनाया जाएगा. उस दौरान भगवान सूर्य भी प्रभु राम का 4 मिनट तक तिलक करेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट ने रामनवमी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी की है. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, प्रभु राम का जन्मोत्सव चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि को मनाया जाएगा. सुबह 9:30 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू होगा. 10:30 बजे तक भगवान का अभिषेक किया जाएगा.
एक लाख मंत्रों की आहुति
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 10:30 बजे से लेकर 10:40 तक भगवान का पर्दा बंद रहेगा. 10:40 से भगवान की श्रृंगार आरती होगी. उसके बाद 11:45 तक भगवान का श्रृंगार किया जाएगा. श्रृंगार के दरमियान दर्शन चलता रहेगा. इस दौरान प्रभु राम को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा और ठीक दोपहर 12 बजे जब प्रभु राम का जन्म होगा तो उसे दौरान भगवान सूर्य 4 मिनट तक प्रभु राम के माथे पर तिलक करेंगे. इस दृश्य को डिजिटल के माध्यम से देशभर में दिखाया जाएगा. संपूर्ण अयोध्या में 50 जगहों पर एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी. इसके अलावा प्रभु राम के जन्मोत्सव के मौके पर बाल्मीकि रामायण और रामचरित्र मानस का पाठ होगा. दुर्गा सप्तशती के एक लाख मंत्रों की आहुति दी जाएगी.
होगा सीधा प्रसारण
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रभु राम के विराजमान होने के बाद ये दूसरी रामनवमी है. इसे भव्यता के साथ मनाया जाएगा. राम भक्त इस दिन अपने घर पर मठ मंदिरों में प्रभु राम के जन्मोत्सव का उत्साह भी मनाएंगे. अयोध्या में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य प्रभु राम के माथे पर तिलक करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा.