0.7 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

Exclusive : “400 पार सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि…” – NDTV से बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Must read



NDTV से खास बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरोसा जताया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दल 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. PM मोदी के साथ-साथ बीजेपी के अन्य नेता भी इस चुनाव में 400 सीटें को लेकर दावा कर रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने एक विशेष साक्षात्कार में एनडीटीवी को बताया, “400 पार (400 पार करना) सिर्फ हमारा अभियान का नारा नहीं था, बल्कि हमारा संकल्प था. छह चरणों के बाद, हम उस संख्या को पार करने के लिए बहुत आश्वस्त हैं.”

राजनाथ सिंह ने कहा कि नॉर्थ बनाम साउथ की बात विपक्ष के लोग पहले से करते हैं. इस बार नॉर्थ को साउथ बांटने की बात खत्म हो जाएगी. लोगों को भरोसा है कि पीएम मोदी जो बोलते हैं वो काम करते हैं. पीएम रहते हुए मोदी ने विश्व स्तर पर देश का मान बढ़ाया है. इकोनॉमी के मामले में भारत अब 5वें नंबर पर पहुंच गया है. कांग्रेस के समय में इकोनॉमी काफी पीछे थी. इकोनॉमी के जानकार भी यह मानते हैं भारत का ग्रोथ रेट बढ़ा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीब रखा से बाहर आए हैं. देश जब कोई भी मेजर क्राइसिस पैदा हुआ तो मोदी जी ने उसे सरल तरीके से फेस किया और जीतने में सफल हुए. वैक्सीन के क्षेत्र में भारत ने उपलब्धियां हासिल की. कोरोना काल में भी भारत इकोनॉमी ग्रोथ कम नहीं हुआ.



पीएम मोदी ने 12 मई को बिहार में एक रोड शो के दौरान एनडीटीवी से यह भी कहा था कि बीजेपी इस बार पूर्वी भारत में अपना विस्तार करेगी, जिससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 400 सीटों के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगा.

ये भी पढ़ें:-
“परिवार का मुखिया…” : PM मोदी के INDIA गठबंधन पर ‘मुजरा’ हमले को लेकर प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article