4.5 C
Munich
Tuesday, January 7, 2025

काका की किस अदा को देखकर फिदा हो जाती थीं लड़कियां, शरमाते हुए राजेश खन्ना ने खुद बताया था सच, देखें थ्रोबैक वीडियो

Must read




नई दिल्ली:

राजेश खन्ना के आईकॉनिक गाने हों या उनके बालों का स्टाइल, काका की हर एक अदा लड़कियों को उस दौर में दीवाना कर देती थी. उनकी एक झलक पाने के लिए न सिर्फ आम लड़कियां बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी दीवानी हो जाया करती थीं और उनके साथ काम करना चाहती थीं. एक इंटरव्यू के दौरान जब राजेश खन्ना से पूछा गया कि उनकी किस अदा पर लड़कियां उन पर दिल हार बैठती हैं, तो इस पर काका ने क्या जवाब दिया. आइए हम आपको दिखाते हैं. उनका एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजेश खन्ना की अदा को देखकर आप भी अपना दिल हार जाएंगी.

काका की इस अदा पर फिदा थीं लड़कियां

इंस्टाग्राम पर holy_cinema नाम से बने पेज पर राजेश खन्ना का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें एक एंकर राजेश खन्ना से पूछते हैं कि एक्टिंग के दौरान आप ऐसा क्या करते हैं, जिससे आप पर लड़कियां फिदा हो जाती हैं? इस पर राजेश खन्ना कहते हैं, “मुझे नहीं पता, शायद गाना गाते समय पलकों को हल्के से झुकाकर गर्दन टेढ़ी कर निगाहों के तीर छोड़ने की अदा लड़कियों को पसंद आती थी”. उन्होंने यह स्टाइल करके भी दिखाया और कहा शायद इसी अदा के कारण लड़कियां उन्हें पसंद करती हैं.

इसके बाद वीडियो में कुछ लड़कियों के इंटरव्यू भी दिखाए गए हैं, जो कह रही हैं कि राजेश खन्ना उनके फेवरेट हीरो हैं. सोशल मीडिया पर राजेश खन्ना का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोगों इसे लाइक कर चुके हैं और साथ ही कमेंट कर रहे हैं कि राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. एक यूजर ने कमेंट किया कि कोई उनके ऊपर एक बायोपिक जरूर बनाएं.

राजेश खन्ना की कार की धूल को मांग में भर लेती थीं लड़कियां

1969 से लेकर 1975 के बीच राजेश खन्ना का क्रेज अपने चरम पर था, उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी और उन्हें प्यार से काका कहा जाता था. वैसे तो राजेश खन्ना की पहली फिल्म 1966 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था आखिरी खत, लेकिन उन्हें 1969 में रिलीज हुई फिल्म आराधना और दो रास्ते के बाद सफलता मिली और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं दिया देखा. उन्होंने अपने करियर में बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में दी थी, इतना ही नहीं लड़कियों के बीच राजेश खन्ना की पॉपुलैरिटी इतनी थी कि उनके लिए खून से खत भी लिखे जाते थे और कई लड़कियों ने तो राजेश खन्ना की फोटो से तक शादी कर ली थी.

कहते हैं कि जब राजेश खन्ना की कार मुंबई की सड़कों से निकलती थी, तो उस पर लगी धूल को लड़कियां मांग में भर लेती थी. आज भले ही राजेश खन्ना हम सबके बीच नहीं हैं और 18 जुलाई 2012 को उनका निधन हो गया था, लेकिन उनकी फिल्में आज भी दर्शकों का मनोरंजन करती हैं.







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article