4.2 C
Munich
Friday, November 8, 2024

RCB की सेना का वो विराट सिपाही, जो धोनी के सपने को कर सकता है नेस्तनाबूद

Must read


नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में अगर जगह बनाना है तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत चाहिए होगी. इस टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में जब विराट कोहली टीम के साथ खेलने उतरेंगे तो उनकी सिर्फ प्लेऑफ की सीट पर होगी. तीन टीमों फाइनल हो चुकी है और आखिरी जगह पर कौन कब्जा करेगा इस पर सबकी नजर है. चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का एक खिलाड़ी बेहद अहम साबित हो सकता है जिसने पिछले दो मुकाबले में विरोधी टीम के वार को बेकार किया है. चेन्नई अगर बड़े अंतर से यहां हारी तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

इंडियन प्रीमियर लीग में जिस एक मुकाबले पर सबकी नजर जमी है उससे आखिरी प्लेऑफ की टीम का नाम पक्का होगा. मौजूदा चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के खिलाफ बैंगलोर को ना सिर्फ विराट कोहली से सावधान रहना है बल्कि मिडिल ऑर्डर में आकर मैच पलट रहे रजत पाटीदार के खिलाफ भी बेहतर योजना लेकर उतरना होगा. लगातार 6 मैच हारने के बाद किसी ने नहीं सोचा था यह टीम प्लेऑफ की रेस में भी बनी रह पाएगी लेकिन ये हुआ है. विराट कोहली की दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के प्रदर्शन ने टीम को लगातार 5 जीत दिलाई और अब आखिरी लीग मैच में टीम प्लेऑफ के टिकट के करीब है.

चेन्नई का काम बिगाड़ सकता है 1 बैटर
विराट कोहली ने आरसीबी को इस सीजन लगभग हर मैच में शानदार शुरुआत दिलाई है. अच्छी ओपनिंग के बाद टीम को मिडिल ऑर्डर में रनों की गति बढ़ाने की समस्या से जिसने निजात दिलाया है वो चेन्नई के लिए भी मुश्किल बन सकता है. हम बात कर रहे हैं रजत पाटीदार की जिनके बल्ले से निकल रहे रन टीम के लिए बड़े स्कोर की गारंटी बन रही है. पिछले दो मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 23 बॉल पर 239 की स्ट्राइक रेट से 55 रन कूट डाले. 6 छक्के और 3 चौके की मदद से रजत ने ये रन बनाए. दिल्ली के साथ खेले गए मैच में भी जोरदार फिफ्टी जमाई थी. 32 बॉल पर 3 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए रजत ने 52 रन की पारी खेल डाली थी. चेन्नई के खिलाफ अगर इस बैटर का बल्ला चल गया तो फिर टीम के प्लेऑफ का सपना भी पूरा हो सकता है.

FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 11:09 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article