23.4 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

RR vs SRH: बारिश के कारण रद्द हुआ क्वालीफायर 2 तो कौन बनाएगा फाइनल में जगह?

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस तरह रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है. अब उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच 24 मई शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा. आज हम जानेंगे कि अगर इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रद्द हो जाता है तो ऐसे में कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी?

चेन्नई में शुक्रवार का मौसम साफ है ऐसे में वहां पर बारिश की संभावना न के बराबर है. लेकिन अगर मैच में बारिश होती है और मैच 5 ओवर भी नहीं हो पाता है तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो प्वाइंट्स टेबल में उपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. यानी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में जगह बना लेगी जहां उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. सनराइजर्स हैदराबाद नेट रन रेट में टीम राजस्थान से आगे है इसलिए वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.

IPL 2024: विराट की उम्मीदों पर फिरा पानी, राजस्थान ने RCB को किया बाहर, क्वालीफायर 2 में SRH से मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक आईपीएल में कुल 19 बार आमने-सामने आई है. इस दौरान हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 में से 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 19 में से सिर्फ 9 मुकाबले ही जीत हैं. अब देखना होगा कि शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

Tags: IPL 2024, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article